मदनपुरा वार्ड, वाराणसी की
दशाश्वमेध जोन एवं सबजोन का प्रमुख दक्षिणतम भूभाग है. इस वार्ड में मुस्लिम वर्ग
की बहुलता है तथा वर्ष 2011 की जनगणना के
अनुसार यहां की आबादी लगभग 10,369 है.
इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में तार तले, दुर्गा बाड़ी, हतिया मस्जिद, बार तले मस्जिद, बड़ी मस्जिद इत्यादि सम्मिलित हैं. यहां पार्षद के तौर पर कांग्रेस पार्टी से इशरत कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इसके साथ ही पूर्व पार्षद अरशद जो कि पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनका क्षेत्रीय विकास कार्यों में सहयोग कर रहे है. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
वैसे तो वाराणसी का
दशाश्वमेध घाट अपने आप में ही बेहद प्राचीन है, किन्तु दशाश्वमेध जोन में ही आने वाला मदनपुरा वार्ड मस्जिदों
के लिए भी काफी प्रचलित है. यहां पर मस्जिदों की काफी संख्या है. इसके अतिरिक्त
यहां सभी लोग एकसाथ भाईचारे से रहते हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में विद्यलय, अस्पताल, बैंक, एटीएम, पार्क, मार्केट इत्यादि की सुविधा है. शिक्षा सुविधा
के रूप में यहां प्राइवेट स्कूल भी मौजूद हैं तो वहीँ वार्ड से सटा हुआ इंटर कॉलेज
भी है. शिक्षा सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में स्कूल अच्छे हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो यहां सड़कों व सीवर से संबंधित बहुत सी समस्याएं हैं. सीवर की उचित व्यवस्था न होने से सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण लोगों को पैदल आने-जाने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इन सभी समस्याओं पर पार्षद द्वारा विकास कार्य जारी है.