भेलूपुर जोन की चेतगंज सबजोन के अंतर्गत आने वाला लल्लापुरा कलां वार्ड
वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.236 वर्ग
किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011
की जनगणना के अनुसार लगभग 13-14,000 की आबादी का निवास स्थान है. इस वार्ड में आने
वाले प्रमुख मोहल्लों में बगीचा रोड, कोहाराना, लल्लापुरा, कोनाद्वार, पौसरा,
माताकुंड सम्मिलित हैं.
इस वार्ड की सबसे प्रमुख विशेषता यहां के बेहद प्राचीन मंदिर एवं कुंड हैं,
जिनमें पुरातन भारतीय संस्कृति झलकती है. यहां पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी
से हारुन अंसारी जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय
विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि
यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं
प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर देखा जाये तो इस वार्ड को अधिक विकसित नहीं
कहा जा सकता क्योंकि मूलतः यहां बड़े अस्पतालों, शिक्षा केन्द्रों, बैंकों, सरकारी
कार्यालयों का अभाव है. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में मदरसा, अभिषेक कान्वेंट
स्कूल और मुग़ल कान्वेंट स्कूल ही उपलब्ध है. जिसके चलते बहुत से छात्रों को शिक्षा
के लिए अन्य वार्डों का रुख करना पड़ता है.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद हारून अंसारी जी के मुताबिक, उनके क्षेत्र में पहले पानी की काफी समस्या थी तथा एक- एक हफ्ते तक पानी नहीं आता था. इसके अलावा बिजली की अत्याधित कटौती होती थी तथा सीवर लाइन भी डैमेज पड़ी थी. पार्षद चुने जाने के बाद से उन्होंने इन सभी मुद्दों पर कार्य करना प्रारंभ कराया, जो कि निरंतर चल रहा है. वहीं उनका कहना है कि वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते सभी इलाकों की प्रतिदिन सफाई नहीं हो पाती है, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलती है.