वार्ड 91, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय लखनऊ जिले के
अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर
वर्ष 2017 से मनोज अवस्थी जी कार्यरत
हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 30-35,000 है तथा यहां की साक्षरता
दर 78 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो शक्ति नगर, कुर्माचल नगर, लिबर्टी कॉलोनी, सर्वोदय नगर, अवध विहार. ये
सभी इलाके लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय
वार्ड की सीमाएं उत्तर में कुकरैल बंधा पंप हाउस नं.7 से मजार होते हुए मॉडर्न
पब्लिक स्कूल तक, दक्षिण में सुभांशा काम्प्लेक्स में पंप हाउस
(सहारा शॉपिंग सेंटर) तक, पूर्व में फैजाबाद रोड़ सचिवालय रोड़ कॉलोनी गंगा मार्ग
पंप हाउस तक तथा पश्चिम मॉडर्न पब्लिक स्कूल से शुभांशा काम्प्लेक्स तक फैली हुई
हैं.
लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय
वार्ड में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें सिटी
इंटरनेशनल विद्यालय, रजत बी.एम गर्ल्स विद्यालय जैसे स्कूल भी मौजूद हैं. यदि
डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें
लखनऊ यूनिवर्सिटी काफी प्रसिद्ध है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में
कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें सद्भावना हॉस्पिटल, सरिता क्लिनिक जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में चांदनी पार्क, तिकोनिया गार्डन व मीना बाज़ार जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में शिव भवानी मंदिर, जगेश्वर
महादेव जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
मनोज जी के अनुसार वार्ड
का सबसे प्रमुख मुद्दा जल भराव की समस्या है. उनके अनुसार उनका वार्ड लो लैंड
एरिया होने के कारण थोड़ी वर्षा में भी क्षेत्र में पानी भर जाता है. इस दिशा में वह
निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त सड़कों, नालियों आदि की समस्या भी वार्ड के विभिन्न स्थानों में है, जिस पर वह कार्य कर रहे हैं.