वार्ड 71, लेबर कॉलोनी लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से राजेश कुमार जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 10-15,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 60 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारों व दुकानदारी से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है. इसके
अतिरिक्त कुछ लोग लघु उद्योगों से भी जुड़े हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो नन्दा खेड़ा लेबर कालोनी (टिकैतराय), राजाजी पुरम सी
ब्लाक(नया), दरियापुर कालोनी, बाला जी मन्दिर, राजाजी पुरम कम्युनिटी सेन्टर ये सभी इलाके लेबर कॉलोनी वार्ड के अंतर्गत
शामिल हैं.
लेबर कॉलोनी वार्ड की
सीमाएं उत्तर में बुलाकी अड्डे हरिओम मेडिकल स्टोर से कोठारी बन्धु तिराहे तक की
दक्षिणी पट्टी तक, दक्षिण में बाला जी मन्दिर से श्री
बुटीक के सामने से जाने वाली सड़क से नाला कम्प्युनिटी सेन्टर तक के उत्तरी भाग तक, पूर्व में बालाजी मन्दिर से हरिओम मेडिकल
स्टोर बुलाकी तक फैली हुई हैं.
लेबर कॉलोनी वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें सिटी कान्वेंट स्कूल,
सेंट जोसेफ स्कूल जैसे स्कूल मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस
वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज जैसे
कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट
हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें स्वामी असंग देव हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में अंबेडकर पार्क, सत्संग पार्क जैसे पार्क व लाल बाज़ार, शंकर मार्केट जैसी मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में हनुमान मंदिर, बालाजी
मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सफाई कर्मचारियों का अभाव है, जिसके कारण क्षेत्र में काफी गंदगी रहती है. इस समस्या से स्थानीय निवासियों को निजात दिलाने के लिए पार्षद जी प्रयासरत हैं.