वार्ड 50, खारिका प्रथम लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से पूनम मिश्रा जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 18-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 83 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो शुभानी खेड़ा, मोहारी बाग, घोसियाना, नाई टोला, बंगाली टोला, ब्राहम्ण टोला ये सभी
इलाके खारिका प्रथम वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. खारिका प्रथम की सीमाएं उत्तर में कैंट क्षेत्र
तक, दक्षिण में वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर-5, नेपालगंज, गोपाल नगर, रथीन्द्रनगर, गांधीनगर, नटखेड़ा, बलदेव विहार एवं कुम्हार
मण्डी तक, पूर्व में खारिका द्वितीय वार्ड तक तथा पश्चिम में तेलीबाग मार्केट तक फैली
हुई हैं.
खारिका प्रथम वार्ड में प्राइवेट
स्कूलों की संख्या काफी अधिक हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में
इंटर व डिग्री कॉलेज नहीं है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ
प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व तेलीबाग मार्केट व कुम्हार मंडी जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद
हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात करें तो सीवर की समस्या को पूनम जी अपने क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या मानती हैं. इसके अतिरिक्त सड़कों की स्थिति भी क्षेत्र में अधिक है.