खरिका द्वितीय वार्ड,
लखनऊ की मिश्रित आबादी वाले वार्डों में से एक माना
जाता है. यहां आने वाले प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में पसियाना, भीमटोला, वृन्दावन सेक्टर 5 व 6, बाबू विहार, रमजान नगर, सिंचाई भवन कॉलोनी इत्यादि
शामिल हैं.
इस वार्ड में जीविका के
साधन भी मिश्रित हैं, अथार्त यहां
व्यापारी वर्ग, छोटे-बड़े
उद्योगों से जुड़ी जनता, दुकानदारी में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
मिश्रित जनसंख्या वाले इस
वार्ड में जनसंख्या तकरीबन 50-55,000 है और यहां पार्षद के तौर पर मुन्ना लाल जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से खारिका द्वितीय वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में
कार्यरत हैं और स्थानीय विकास कार्यों हेतु प्रयत्नशील हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों,
बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा
सुविधा के रूप में सन राइज पब्लिक विद्यालय तथा कुछ संख्या में इंटर कॉलेज इत्यादि यहां मौजूद
हैं. साथ ही इस वार्ड में इको गार्डन पार्क भी स्थित है.
स्वास्थ्य सुविधाओं के
लिहाज से भी देखें तो यहां बहुत से अस्पताल मौजूद हैं, जैसे सहारा हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल के साथ साथ कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स
भी मौजूद है.
वह अपने वार्ड की प्रमुख
समस्या सड़कों पर कीचड़ जमा होना मानते है. जिसके चलते उन्होंने उन कीचड़ से भरे
रास्तों को रोड में तब्दील किया.