वार्ड 103, कश्मीरी
मौहल्ला लखनऊ जिले के अंतर्गत
आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से लईक आघा जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 79 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की भी की संख्या है. साथ ही यहां
कुछ लोग प्राइवेट नौकरियां भी करते हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो दरगाह हज़रत अब्बास रोड़, फाजिल नगर, खरियाई, पुराना चबूतरा, नूर बाड़ी, छोटे साहब आलम रोड़, मंसूर नगर, मोहल्ला उत्तरी, कच्चा बाग, सिरके वाली गली, टिकरी खुर्द, कटरा खुरा यार खान ये सभी इलाके कश्मीरी मौहल्ला वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
कश्मीरी मौहल्ला वार्ड की सीमाएं
उत्तर में अम्बरगंज सुलभ शौचालय से फाजिल नगर की सीमा तक, दक्षिण में मंसूर नगर तिराहे से सआदतगंज बड़ा चौराहे तक, पूर्व में मंसूर नगर
तिराहे से पुल गुलाम हुसैन तक तथा पश्चिम में माम भांजे मजार से खजूर वाली मस्जिद
तक फैली हुई हैं.
कश्मीरी मौहल्ला वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें सेंट बर्नाडेट के
स्कूल व सेंट पीटर स्कूल स्कूल जैसे स्कूल शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की
जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें म्यूनिसिपल गर्ल्स
इंटर कॉलेज व सुन्नी इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की
बात की जाए तो वार्ड में वी केयर हॉस्पिटल व हयात नर्सिंग होम जैसे कुछ प्राइवेट
हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर पर संजय पार्क व अमरुद वाली बगिया जैसे पार्क व हिम सिटी बाज़ार जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में माता संकट देवी मंदिर जैसे कुछ मंदिर व फिरोज मस्जिद जैसी कुछ मस्जिद भी वार्ड में मौजूद हैं.