बिहार के रोहतास जिले में आने वाला काराकाट विधानसभा क्षेत्र, काराकाट लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित है. यह बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में एक है. इससे पूर्व यह क्षेत्र बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र में शामिल हुआ करता था, परन्तु 2008 में इसे अलग सीट का दर्जा प्राप्त हुआ. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं - नोखा, गोह, डिहरी, ओबरा, काराकाट और नबीनगर. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15,80,558 हैं.
काराकाट में देवमार्कण्डेय गांव में एक प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है, यहां काराकाट नामक एक गांव भी है. ब्लॉक मुख्यालय के पूरब में तरारी प्रखंड, पश्चिम में राजपुर संझौली, उत्तर में बिक्रमंगज और दक्षिण में नासिरीगंज प्रखंड है. यह 20 पंचायतों का प्रखंड है और यह इंद्रपुरी बराज से ही शुरू हो जाता है और दनवार बिहटा में इसकी सीमा समाप्त होती है. इस विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2015 में राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव ने पंद्रहवें विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी.