कालभैरव वार्ड, वाराणसी के कोतवाली
जोन एवं सबजोन के अंतर्गत आता है. इस वार्ड में मिश्रित आबादी का निवासस्थान है और
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां
की आबादी लगभग 12,939 है. यह इलाका लगभग 0.690
वर्ग मीटर के दायरे में फैला हुआ है.
इस वार्ड में आने वाले
प्रमुख मोहल्लों में चौखम्भा गली, महाजनी गली, भारतेंदु भवन इत्यादि सम्मिलित हैं. इसके अतिरिक्त कोतवाली थाना से पॉवर हाउस ऑफिस, मालवीय
मार्केट और कृप्लाना मार्केट इत्यादि इलाके यहां के कमर्शियल एरिया में आते हैं.
यहां पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से विपुल गुजराती कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिश्रित है अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
यहां प्रमुख स्थलों में कालभैरव मंदिर, गोपाल मंदिर, कोतवाली जोन व यूनियन बैंक इत्यादि आते हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार कालभैरव को भगवान शिव का अंश माना गया है. कालभैरव का वाहन कुत्तों को माना जाता है और वहां के मंदिरों के पंडितों के अनुसार वाराणसी में जितने भी कुत्तें है वह सभी काशी की पहरेदारी में रहते हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में विद्यालय, अस्पताल, बैंक, एटीएम, पार्क, मार्केट इत्यादि की सुविधा है. शिक्षा सुविधा के रूप में यहां प्राइवेट स्कूल के साथ-साथ इंटर कॉलेज भी मौजूद हैं, जिनमें गणेश विद्या मंदिर, गुजरात जे.पी कॉलेज, बल्लभ विद्यापीठ, श्री अग्रसेन कन्या पी.जी कॉलेज व अग्रसेन इंटर कॉलेज इत्यादि सम्मिलित हैं.