वार्ड 80, कदम रसूल लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से मोहम्मद सगीर ख़ान जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 20-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 80 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो तिलक विहार, इरादत नगर, शिया कॉलेज, कदम रसूल, पुरानी बांस मंडी, रेती, झबझाली टोला, बाग शाह जी, कर्बला नरीरूद्दीन, भिस्ती टोला, नई बस्ती, मोहन मेकिन, मशालची टोला, भांडू टोला, अशफाक उल्लाह नगर ये सभी इलाके कदम रसूल वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
कदम रसूल वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें ऑलमाइटी मोंटेसरी
स्कूल, हेरा पब्लिक विद्यालय जैसे स्कूल शामिल है. यदि
डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें
हेरा पब्लिक विद्यालय कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के
दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें न्यू
रिलैक्स हॉस्पिटल, खदरा हॉस्पिटल
जैसे हॉस्पिटल शामिल है.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में हाथी पार्क, गौतम बुद्ध पार्क व तरन्नुम बाज़ार, खदरा मार्केट जैसे
बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के
लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से
वार्ड में मरी माता मंदिर व शनि मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार उनके
क्षेत्र में सीवर व पेयजल की व्यवस्था नही है, जो इस क्षेत्र की सबसे
बड़ी समस्या है.