वाराणसी का मिश्रित आबादी वाला जोल्हा उत्तरी वार्ड 25 वाराणसी के अल्पविकसित वार्डों में से एक माना जाता है. तकरीबन 15-20,000 की आबादी वाले इस वार्ड में हिन्दू-मुस्लिम संप्रदाय की जनता का निवास है और यहां पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से इंद्रदेव पटवा कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जोल्हा उत्तरी वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं.
इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
वस्तुत यह वार्ड 80 फीसदी तक मलिन बस्तियों से घिरा हुआ है, जिसके चलते मौलिक सुविधाओं का बेहद अभाव है. यहां जन सुविधाओं की दृष्टि से उपयोगी कूड़ा घर, पानी की टंकी, नागरिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राइमरी विद्यालय, पार्क, कम्युनिटी हॉल इत्यादि का भी अभाव है.
यदि बात वार्ड की समस्याओं की करें तो एक मलिन बस्ती वार्ड होने के चलते जोल्हा उत्तरी के अंतर्गत बहुत सी मौलिक सुविधाओं का अभाव लम्बे समय से रहा है. यहां मूलतः पेयजल लाइन, सीवर लाइन और मार्ग व्यवस्था का अभाव है, जिस पर क्रमिक रूप से विकास कार्य जारी है.