स्थल तीर्थों में सबसे
बड़ा तीर्थ प्रयागराज जिसका नाम मुस्लिम शासक अकबर ने बदलकर इलाहाबाद रखा था और तभी
से इसे अल्लाह का शहर कहा जाने लगा. इस समय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसे पुनः
इसके प्राचीन नाम प्रयागराज के नाम में परिवर्तित कर दिया गया है. प्रयागराज को
आरंभ से ही प्रयाग के नाम से जाना जाता था, जिसमें प्र
अथार्त बहुत विशाल और याग यानि यज्ञ जिसका पूर्ण अर्थ प्रयाग है.
तो आज रुख करते हैं, प्रयागराज के झूलेलाल नगर वार्ड का, जो वर्तमान में प्रयागराज नगर निगम का हिस्सा है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में मिश्रित आबादी का निवास स्थान है. वार्ड में हिंदु-मुस्लिम के साथ-साथ सिक्ख-ईसाई जैसे सभी समुदाय साथ ही रहते हैं.

यदि बात करें क्षेत्र के
लोगों के जीवनयापन के साधनों की तो यहां आय के साधनों में नौकरीपेशा लोग व छोटे-छोटे
व्यवसायों से जुड़ी आबादी के साथ-साथ दुकानदारी कर अपना जीवनयापन करने वाली आबादी
का भी रहवास हैं.
इसलिए प्रसिद्ध है यह वार्ड
इस वार्ड में बेहद लोकप्रिय स्थल है - ‘खुसरो बाग’, जो जहांगीर द्वारा आरामगाह के लिए बनवाया गया था. खुसरो बाग का नाम उनके पुत्र अमीर खुसरो के नाम पर बना हुआ है. इस बाग के अंदर तीन मकबरे बने हुए हैं.

इसके अलावा इस बाग की ऐतिहासिक भव्यता से अलग भी यह अमरुद की बगिया के नाम से भी मशहूर है. इसमें काफी संख्या में आम और अमरुद के पेड़ मौजूद हैं. इस बाग के चारों ओर विशाल दरवाजे बने हुए हैं. दूर-दूर से लोग इस बाग को देखने आते है, क्योंकि यह पहला ऐसा बाग है जहां एक साथ तीन मकबरे बने हुए हैं.

मिश्रित आबादी वाले इस वार्ड में तकरीबन 35-36,000 मतदाता हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घनी आबादी वाला वार्ड है. झूलेलाल नगर वार्ड में पार्षद के तौर पर रोचक दरबारी कार्य कर रहे हैं. रोचक दरबारी वार्ड में अपने कार्यों के चलते काफी प्रसिद्ध हैं. बिना किसी पार्टी से जुड़े ही वह निर्दलीय चुनाव लड़ क्षेत्रीय विकास कार्यों में संलग्न रहते हैं.

वार्ड में यदि शिक्षा सुविधा की बात की जाए तो यहां सरकारी विद्यालय मौजूद है और कुछ प्राइवेट स्कूल भी है. परन्तु उनमें इतनी बेहतर शिक्षा उपलब्ध नही करायी जाती. इसके साथ ही स्कूल में बच्चे भी कम संख्या में ही पढ़ने आते है.
वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई अस्पताल नही है. परन्तु वार्ड से सटा हुआ जवाहर अस्पताल है. जहां लोग इलाज कराने जाते है. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा बनाई गयी आयुष्मान योजना का लाभ भी गरीब व वंचित वर्ग के लोगों को नही मिल पा रहा. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई विशेष सुविधा नही है.

यदि जनसुविधाओं की बात की जाए तो झूलेलाल नगर वार्ड में बैंक, एटीएम व पार्क के साथ-साथ दुकानों की भी सुविधा है. जिससे लोगों को खरीदारी करने के लिए वार्ड से दूर नही जाना पड़ता.

पार्षद के अनुसार उनके
वार्ड में पहले सड़कों व नालियों की सुचारू व्यवस्था न होने से लोगों को असुविधा का
सामना करना पड़ता था, परन्तु उन्होंने अपने
प्रयासों से इन समस्याओं से लोगों को निजात दिलायी है.
http://allahabadmc.gov.in/documentslist/Mohalla-ward-list.pdf
tag on profile.


