वार्ड 82, जरौली कानपुर जिले की किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला एक वार्ड है, जो कानपुर नगर निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. यह वार्ड मुख्यत: पांच पॉकेट्स में विभाजित है, जिनमें एमआईजी, एलआईजी, जरौली फेज एक, जरौली फेज 2, वरुण विहार, एचआईजी एवं हरदेव नगर सम्मिलित हैं. वर्तमान में वार्ड के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन श्री संतोष साहू कर रहे हैं, जो कि भाजपा पार्टी से जरौली वार्ड 82 के पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी -
तकरीबन 35-40 हजार की आबादी वाला जरौली वार्ड कानपुर देहात के बॉर्डर पर आता है. पांडू नदी के किनारे बसे इस वार्ड को एक पिछड़े क्षेत्र के रूप में देखा जाता है. जनगणना 2011 के अनुसार यह वार्ड समान्यत: मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही प्रकार की आबादी का निवास है. इस क्षेत्र में व्यवसायियों, लघु उद्योग कर्मियों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों का भी रहवास है. साथ ही इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर दुकानों की भी मौजूदगी है.
शैक्षिक सुविधाएं –
जरौली क्षेत्र में दो सरकारी विद्यालय उपस्थित हैं, जिनमें एक प्राइमरी और एक मिडिल स्कूल हैं. बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए इस वार्ड में डिग्री कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध है. हीरालाल पटेल इंटरनेशनल स्कूल, के.बी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, एसीएमई पब्लिक स्कूल के साथ साथ यहां सरदार पटेल इंटर कॉलेज, बीआरएस इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, शिवाजी इंटर कॉलेज इत्यादि महाविद्यालय भी मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि जरौली वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां दो सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जो जरुरतमंदों को सामान्य चिकित्सा एवं मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराते हैं. साथ ही ब्लिस हॉस्पिटल यहां प्राइवेट हॉस्पिटल के तौर पर उपलब्ध है. स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से आधुनिक सुविधायुक्त एवं आपातकालीन अस्पतालों का इस वार्ड में अभाव है, जिस कारण जनता को 12-13 किलोमीटर की दूरी तय करके वार्ड के नजदीकी अस्पतालों में जाना पड़ता है.
अन्य जनसुविधाएं –
जरौली में फैमिली मार्ट मौजूद है, जहाँ दैनिक आवश्यकताओं के लिए खरीददारी की जा सकती है, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां केशव पार्क, शिव शक्ति पार्क, विवेकानंद पार्क, त्रिकोण पार्क इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में महादेव मंदिर, हरि धामपुर मंदिर, मंदिर श्री रघुनाथ जी, मनकामनेश्वर मंदिर आदि उपलब्ध हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
जरौली वार्ड में पुरानी सीवर लाइन होना यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं, साथ ही पुरानी सीवर लाइन में पतले पाइप निष्कासन के लिए डाले गए थे, जो आज के समय में सफल नहीं हैं. इसके चलते क्षेत्र में नालों और नालियों की स्वच्छता में काफी दिक्कतें पेश आती हैं. इसके अतिरिक्त पेयजल की समस्या भी वार्ड में है. साथ ही सड़कों और नालों की अव्यवस्था होने के चलते बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जो विकास कार्यों के मार्ग में एक बड़ी बाधा है. इन सभी समस्याओं को दूर कर वार्ड में स्थानीय सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा निरंतर जारी है.