वार्ड 58, जानकीपुरम द्वितीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से खुशबु राखी मिश्रा कार्यरत हैं और उनके पति श्री दीपक मिश्रा पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर विकास कार्यों में संलग्न हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 23-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 83 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस वार्ड में व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात की जाए तो सेक्टर- जी जानकीपुरम, सेक्टर-एच जानकीपुरम, सेक्टर-जे जानकीपुरम, सिकन्दरपुर, पहाड़पुर, गुड़ियनपुरवा, छुईयापुरवा, सहारा स्टेट, जानकीपुरम गार्डन, सेक्टर-आई जानकीपुरम आंशिक ये सभी इलाके जानकीपुरम द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की सीमाएं उत्तर में सेक्टर-जे नहर रोड़ तक, दक्षिण में रिंग रोड़, पूर्व में कुर्सी रोड़ तक तथा पश्चिम में सेक्टर-एफ एवं सहारा स्टेट बाउंड्री 59 लाला लाजपत राय, अलीगंज योजना सेक्टर-एन तथा रिंग रोड़ तक फैली हुई हैं.
जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में कुछ संख्या में प्राइवेट
स्कूल, सरकारी स्कूल व कोचिंग सेंटर भी मौजूद हैं. जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल इत्यादि शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की
बात की जाए तो इस वार्ड में डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें इंस्टिट्यूट ऑफ़
इंजिनियरिंग कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड
में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में दुर्गा पूजा पार्क व बहुत सी मार्केटस भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में गोलेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धिरात्रि
माता मंदिर इत्यादि जैसे मंदिर भी मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार क्षेत्र में सड़कों की व सीवर से संबंधित समस्या काफी अधिक है. इसके साथ ही पेयजल से सम्बन्धी दिक्कतों का सामना भी क्षेत्र के लोग कर रहे हैं, जिसके लिए उनका सुधार कार्य अनवरत रूप से जारी है. साथ ही पार्षद का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे बहुत से छोटे-छोटे मुद्दें हैं, जिनका सामना जनता परोक्ष रूप से अधिक करती है. इनमें मुख्य रूप से स्वच्छता, मार्ग प्रकश एवं सड़क व्यवस्था आते हैं, जिनपर कार्य अनवरत जारी रहता ही है. उनका कहना है कि वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार सभी वार्डों के लिए योजनाएं बना रही है और जनता को इस प्रयास में बेहतर समर्थन अवश्य देना चाहिए.