पौराणिक नगरी वाराणसी की आदमपुर जोन एवं जैतपुरा सबजोन के अंतर्गत आने वाला जमालुद्दीनपुर वार्ड तकरीबन 0.121 वर्ग
किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और मिश्रित आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष
2011 की जनगणना के अनुसार 12,000 के आस पास जनसंख्या का निवास है. वाराणसी नगर
निगम द्वारा संचालित यह वार्ड वाराणसी के अल्पविकसित वार्डों में से एक है.
यहां पार्षद के तौर पर बिलाल अहमद जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से निर्दलीय
जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. यह वार्ड बेहद
अधिक विकसित नहीं है. वार्ड में आजीविका के साधनों की यदि बात की जाये तो यहां
छोटे व्यापारियों, लघु उद्योग कर्मियों के साथ साथ नौकरीपेशा वर्ग की आबादी भी इस
वार्ड में निवास करती है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर यह वार्ड अत्याधिक विकसित नहीं कहा जा सकता
है. यहां अच्छे अस्पतालों, बड़े विद्यालयों, सरकारी शिक्षा केन्द्रों सहित अन्य
पब्लिक यूटिलिटी के साधनों का अभाव देखा जा सकता है. वस्तुतः शिक्षा सुविधा के लिए
छात्रों को आस पास के इलाकों का ही रुख करना पड़ता है. साथ ही यहां पार्क, बैंकिंग
सुविधा भी नहीं हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद बिलाल जी के अनुसार उनके क्षेत्र में गंदगी की सबसे बड़ी समस्या है. जिसके कारण आमजन को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में शिक्षा का भी काफी अभाव है. जिससे क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न होती है.