वार्ड 96, जाजमऊ उत्तरी कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस क्षेत्र में पार्षद पद की बागडौर वर्ष 2017 से कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता ज़रीना खातून संभाल रही हैं. पार्षद के अनुसार वार्ड की आबादी तक़रीबन 1.15 लाख के आसपास है तथा यह क्षेत्र काफी वृहद है. यह क्षेत्र मुख्य रूप से कानपुर के पिछड़े हुए वार्ड में आता है जहां अधिकतर मजदूर वर्ग का निवास स्थान है, जिसके चलते यहां साक्षर दर बेहद कम है.
शिक्षा सुविधाएं –
जाजमऊ उत्तरी वार्ड में एक भी विद्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते यहां पर छात्र व छात्राओं को दूसरे वार्ड के स्कूलों की ओर रुख करना पड़ता है. इसके साथ ही वार्ड में प्राइवेट विद्यालय भी मौजूद नहीं हैं, लिहाजा शिक्षा प्राप्त करने के आंगनबाड़ी एकमात्र साधन है. कुल मिलाकर कहा जाये तो वार्ड में शिक्षा व्यवस्था विकसित नहीं है.
स्वास्थ्य
सुविधाएं –
यदि जाजमऊ उत्तरी वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर
किया जाएं तो यहां न तो सरकारी चिकित्सालय मौजूद हैं और इस क्षेत्र में अच्छे
प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी उपलब्ध नहीं हैं, जिस कारण स्थानीय
निवासियों के पास विकल्प के तौर पर वार्ड के आस पास के हॉस्पिटल्स का रुख करना
पड़ता है. इसके अतिरिक्त यहां के निवासियों के लिए हैलेट अस्पताल भी एक अच्छा
विकल्प है जो वार्ड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
अन्य जन सुविधाएं –
वार्ड में आमजन की सुविधा के लिए सरैया बाजार बेहद प्रसिद्ध बाज़ारों में से एक है. यहां रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए तमाम वस्तुएं मिलती हैं. यह कानपुर का काफी प्रसिद्ध बाज़ार भी है.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
सुविधाओं के लिहाज से यह
वार्ड अभी अधिक विकसित नहीं है, इसलिए यहाँ
अधिकतर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, यहां के स्थानीय पार्षद के अनुसार सीवर व पेयजल की समस्या इस क्षेत्र की
प्रमुख समस्याओं में से हैं. पेयजल की आपूर्ति के लिए हैण्डपंप भी काफी संख्या में
नही हैं. जिसके कारण जनता को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वर्तमान पार्षद ज़रीना खातून के द्वारा किए गए प्रयासों से नालियों, सड़कों एवं इंटरलॉकिंग को लेकर विकास कार्य कराने के साथ-साथ मौलिक जन सुविधाओं को लेकर भी प्रयास अनवरत रूप से जारी है.