आदमपुर जोन की जैतपुरा सबजोन
के अंतर्गत आने वाला जैतपुर वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.148 वर्ग किलोमीटर के
दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11,821 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने
वाले प्रमुख मोहल्लों में जियोपूरा जैसे
इलाके सम्मिलित हैं. जैतपुरा थाना से औसनगंज तक यहां कमर्शियल क्षेत्र के तौर पर
जाना जाता है. इस क्षेत्र में एक भी मलिन बस्ती मौजूद नहीं है.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात की जाए तो यहां जे.1 शेषमन बाज़ार, जे.6 जैतपुरा, जे.7 गोपाल गंज, जे.8 डिगिया, जे.9 औरिपुरा ये सभी इलाके जैतपुरा में आते हैं. साथ ही वार्ड की सीमाएं डिगिया से जैतपुर थाना रोड़ के पूर्वी भाग तक, पीलीकोठी से विशवेशवरगंज रोड़ के पश्चिमी भाग, अमानुल्ला पुरा रोड़ के उत्तरी भाग तथा छोहरा रोड़ के दक्षिण भाग तक फैली हुई हैं.
यहां पार्षद के तौर पर उर्वशी जैसवाल कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन भी मिश्रित हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल, लोटस स्कूल, रवि प्रकाश स्कूल और नेशनल स्कूल आदि जैसे स्कूल भी मौजूद हैं. साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में मार्केट भी मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में भागेश्वरी देवी मंदिर व ओरिपुरा मस्जिद भी मौजूद है.