जय शंकर प्रसाद वार्ड, लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से
एक है. यहां आने वाले प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में इन्द्रानगरी, शिवाला का पुरवा, सेक्टर सी, सेक्टर डी, सेक्टर के, सेक्टर पी, सेक्टर क्यू, सेक्टर-सी.एस, सेक्टर डी, सीतापुर, उस्मानपुर गांव, पुरनिया गांव इत्यादि शामिल हैं.
इस वार्ड में जीविका के
साधन भी मिश्रित हैं, अथार्त यहां
व्यापारी वर्ग, छोटे-बड़े
उद्योगों से जुड़ी जनता, दुकानदारी में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
मिश्रित जनसंख्या वाले इस
वार्ड में जनसंख्या तकरीबन 30-35,000 है और यहां
पार्षद के तौर पर गीता अवस्थी जी
कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जय शंकर प्रसाद वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं और स्थानीय
विकास कार्यों में संलग्न हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों,
बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा
सुविधा के रूप में शिवा पब्लिक स्कूल, होली श्रीन स्कूल इत्यादि भी यहां मौजूद
हैं. साथ ही इस वार्ड में शिवाजी पार्क भी स्थित है.
स्वास्थ्य सुविधाओं के
लिहाज से भी देखें तो यहां कुछ अस्पताल मौजूद हैं, जैसे एमन हॉस्पिटल इत्यादि के साथ साथ कुछ प्राइवेट
क्लिनिक्स भी मौजूद है.
पार्षद जी वार्ड में स्वच्छता
को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मानती हैं, जिसके चलते उन्होंने इस
दिशा में कई कार्य किए व वार्ड के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया.