भारतीय स्वतंत्रता सेनानी
व प्रसिद्ध राजनेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई थी. ज्यादातर लोगों के मध्य वह इसीलिए जाने जाते हैं क्योंकि
उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी का विरोध किया था. भारत को
आज़ाद कराने के लिए संघर्ष करने वाले जय प्रकाश नारायण ने कभी भी अंग्रेजों की
हुकुमत के आगे अपने घुटने नही टेके.
11 अक्टूबर को बिहार में
जन्में जयप्रकाश नारायण ने अमेरिका से अपनी शिक्षा पूरी कर भारत आकर महात्मा गांधी
व जवाहर लाल नेहरु के साथ मिलकर काम किया और वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का
हिस्सा बना. वह ब्रिटिशों के साथ-साथ इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के भी
विरोधी थे, इसी कारण उन्होंने अपने
प्रयासों से एकजुट होकर विरोधी पक्ष से इंदिरा गांधी को हराया. इसी कारण वह आमजन
के बीच काफी लोकप्रिय हुए. इसी क्रांतिकारी वीरपुरुष के नाम पर अयोध्या के वार्ड 29
को जयप्रकाश नारायण वार्ड का नाम दिया गया है.
सांप्रदायिक सौहार्द और
आपसी सामंजस्य की मिसाल कायम करता यह वार्ड आज भी गंगा-जमुनी तहजीब का प्रदर्शन
करता है, जहां दिवाली की जगमगाहट और ईद की रौनक दोनों की झलक दिखाई
देती है. जयप्रकाश नारायण वार्ड जो वर्ष 2017 से पहले फैजाबाद जिले के
अंतर्गत आता था, लेकिन योगी सरकार के प्रदेश में आने के बाद फैजाबाद और
अयोध्या नगर पालिका को जोड़कर अयोध्या नगर निगम का निर्माण किया गया, जिसमें तकरीबन
तीन लाख की आबादी वाले 50 वार्ड को 60 नए वार्ड में विभाजित का
दिया गया. इस तरह कभी फैजाबाद नगर परिषद् के 29 वार्ड में से एक जयप्रकाश
नारायण वार्ड भी अयोध्या नगर निगम का हिस्सा बन गया.
जुड़वाँ शहर अयोध्या और
फैजाबाद की नगर पालिका बोर्ड को समाप्त कर प्रदेश सरकार ने अयोध्या नगर निगम की
स्थापना करते हुए यहाँ बनाए गए नए वार्ड का नामकरण क्रांतिकारियों, ऐतिहासिक
व्यक्तियों एवं धार्मिक-सांस्कृतिक स्थानों के नाम पर किया है. इसी तर्ज पर भारतीय
स्वाधीनता के संघर्ष में अग्रणी रहे क्रांतिकारी जयप्रकाश नारायण के नाम पर
अयोध्या के वार्ड 29 का नामकरण किया गया. इस वार्ड में स्थानीय विकास की
जिम्मेदारी का वहन भारतीय जनता पार्टी से अनिल सिंह कर रहे हैं, जो वर्ष 2017 से इस वार्ड में
पार्षद रहते हुए क्षेत्रीय विकास का दायित्त्व निभा रहे हैं.
मिली जुली जनसंख्या वाले
इस इलाके में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में रिकाबगंज आंशिक, टकसाल आंशिक, अकब बजाजा और
महाजनी टोला आंशिक आदि आते हैं. स्थानीय
पार्षद के अनुसार वार्ड की आबादी 10-12,000 है. शिक्षा
व्यवस्था के तौर पर इस वार्ड में एक भी विद्यालय वार्ड में नही है. जिसके चलते
छात्र-छात्राओं को दूसरे वार्ड में पढ़ने जाना पड़ता है. इस लिहाज़ से देखा जाए तो
वार्ड में शिक्षा व्यवस्था बेहद लचर है.
स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए तो वार्ड में नर्सिंग होम स्थित है और वार्ड से सटा जिला चिकित्सालय भी है, जो जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराता है.
इसके साथ ही वार्ड में बहुत से प्राचीन मंदिर स्थित हैं, यहां हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, दुर्गा मंदिर जैसे धार्मिक केंद्र मौजूद हैं. इन मंदिरों में प्रतिवर्ष भक्तों का ताँता लगा रहता है.
स्थानीय पार्षद अनिल सिंह
के अनुसार क्षेत्र में सड़कों, नालियों, बिजली एवं पेयजल जैसे
मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं पर भी
लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त वर्तमान में नगर निगम के पास पर्याप्त
बजट की व्यवस्था न होने के कारण एक बड़े नाले के निर्माण का कार्य अभी रुका हुआ है.
जिसे वह क्षेत्र की प्रमुख समस्या समझते हैं.
References:
1. http://nagarnigamayodhya.in/pages/hi/topmenu-hi/hi-about-us/hi-ward-mohallas