वार्ड 44, जगदीश चन्द्र बोस लखनऊ जिले के अंतर्गत आने
वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से सैयद यावर हुसैन जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 25-30,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 83 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की बहुलता ज्यादा है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो घसियारी मण्डी, जम्बूर खाना, कैण्ट रोड़, रकाबगंज जदीद, क्विंटन रोड़, चैलखी, चाइना बाजार, बाला कदर रोड़ जेसी. बोस रोड, बागमुन्नू, बी. एन. रोड़ की दक्षिणी पटरी, मकबरा रोड़, वाल्मिकी रोड़ ये सभी इलाके जगदीश चन्द्र बोस वार्ड
के अंतर्गत शामिल हैं. जगदीश चन्द्र बोस वार्ड की सीमाएं उत्तर में परिवर्तन
चैक रानी लक्ष्मीबाई मार्ग से प्रेस क्लब होते हुए वाल्मीकी तिराहे से मकबरा रोड़
होते हुए एन.के हलवासिया रोड़ नवेल्टी चौराहे होते हुए बी.एन. रोड़ पर डासूजा चौराहे
से विधान सभा मार्ग तक दाहिना भाग तक, दक्षिण कैन्ट रोड़ चौराहे
से कैन्ट रोड़ पर चोर वाली गली होते हुए डा. सूजा रोड़ से ओडियन चौराहे से नृपेन्द्र
सान्याल रोड़ से मोती लाल बोस रोड होते हुए गौतमबुद्ध मार्ग तक दाहिनी पटरी तक.
पूर्व में बापू भवन
चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहे तक विधानसभा मार्ग का पश्चिमी भाग तक तथा पश्चिम में मोती
लाल बोस रोड तिराहे से गौतमबुद्ध मार्ग से केसर बाग चौराहे से बारादरी चौराहा होते
हुए रानी लक्ष्मी बाई मार्ग तक पूर्वी भाग तक फैली हुई हैं.
जगदीश चन्द्र बोस वार्ड
में प्राइवेट स्कूलों की संख्या काफी हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस
वार्ड में डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसके कारण
छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु वार्ड से कुछ किलोमीटर दूर जाना पड़ता
है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व
नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में लाल बाग पार्क व मार्केट्स इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में मंदिर व मस्जिद इत्यादि
वार्ड में हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं
की बात करें तो वार्ड में सीवर व सड़कों की समस्या है. जिस पर स्थानीय पार्षद का
कार्य अनवरत रूप से जारी है.