वार्ड 53, इस्माइल गंज द्वितीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने
वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से समीर पाल जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 29-30,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 67 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो मंगलपुरी, इस्माइल गंज रोड़, सुरेन्द्र नगर, उर्मि लापुरी, मुलायम नगर, प्रीत नगर, कमता, शिवपुरी, शंकरपुरी, गोविन्द विहार, गुलजार कॉलोनी, गहमर कुन्ज, मटियारी आंशिक, कृष्णा कॉलोनी, रूकमणि विहार, सनसिटी, पंचवटी, अजय नगर, विमल नगर, कमला नेहरू नगर, सन्तपुरम, आदर्शनगर, हिम सिटी आंशिक ये सभी इलाके इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल
हैं. इस्माइल गंज द्वितीय की
सीमाएं उत्तर में संतपुरम से श्मशान घाट मोड़ तक, दक्षिण में सुषमा अस्पताल, फैजाबाद रोड़ के पास से देवा रोड़ यश प्रापर्टी तक के उत्तरी भाग तक, पूर्व में पूर्व में देवा रोड़ यश प्रापर्टी
से श्मशान घाट मोड़ के पश्चिमी भाग तक तथा पश्चिम में सुषमा हास्पिटल के पास
शालीमार गार्डन होते हुए सन्तपुरम तक फैली हुई हैं.
इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड
में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें विसडम
एकेडेमी विद्यालय, दून घटी हाई स्कूल व होली एंजल पब्लिक स्कूल इत्यादि शामिल हैं.
यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है.
जिनमें नगर निगम डिग्री कॉलेज, वासुदेव गर्ल्स
पी.जी कॉलेज आदि शामिल हैं.
स्वास्थ्य सुविधाओं के
दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें
रिलैक्स हॉस्पिटल, सुषमा
हॉस्पिटल, मेडिको हॉस्पिटल जैसे
अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व मार्केटस भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के
टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित
करने के उद्देश्य से वार्ड में दुर्गा माता मंदिर, आदि शिव मंदिर भी मौजूद हैं.