वार्ड 86, इंदिरा नगर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से वीरेन्द्र कुमार जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 20-24,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 67 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो मयूर विहार, शिवानी विहार, राजीव नगर, कमला नेहरू नगर, नेहरू विहार, कल्याणपुर, अतरौली, जहरापुर, बहादुरपुर, भेड़हापुर, मोहम्मदपुर खत्री, अंग्रेजी फार्म, मैकाले स्कूल ये सभी इलाके इंदिरा नगर वार्ड के
अंतर्गत शामिल हैं.
इंदिरा नगर वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल,
बचपन प्ले स्कूल जैसे स्कूल शामिल है. यदि
डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें
एरम गर्ल्स इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से
वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें लखनऊ शेखर
हॉस्पिटल, ज्वाला हॉस्पिटल जैसे हॉस्पिटल वार्ड में मौजूद है.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में अरविंदो पार्क, महाराणा प्रताप पार्क व मीना बाज़ार व शिवाजी मार्केट
जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के
लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से
वार्ड में भूतनाथ मंदिर, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जैसे मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार वार्ड
में सड़कों की समस्या बहुत अधिक है. उनके मानना है कि यहां सड़कों की हालत बेहद
दयनीय है.