वार्ड 89, यदुनाथ सनियाल लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से फैज़ल अली खान जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 22-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 79 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या अधिक है. साथ ही आबादी का
कुछ हिस्सा प्राइवेट नौकरी में भी संलग्न है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो मोहिनी पुरवा, मेहताबगंज, गेदखाना, पीर बुखारा, तह्सीनगंज, शिवपुरी, मलीहाबाद, हाता
सितारा बेग़म ये सभी इलाके हुसैनाबाद वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
यदुनाथ सनियाल वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें ज्ञान कान्वेंट
विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय जैसे स्कूल शामिल है. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए
तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें एकता कॉलेज, यूनिटी
कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ
प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें कामख्या हॉस्पिटल, यूनाइटेड हॉस्पिटल जैसे हॉस्पिटल वार्ड में मौजूद है.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में घंटाघर पार्क, लोहिया पार्क व ज़ुहैब मार्केट जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में आर्य समाज मंदिर, महाकालेश्वर
मंदिर जैसे मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार
वार्ड की प्रमुख समस्या बिना बरसात के सीवर का पानी सड़कों पर जमा होना है, जिसके कारण क्षेत्र की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय
निवासियों को गन्दा पेयजल सप्लाई किया जा रहा है. इन सभी समस्याओं से आमजन बेहद
परेशान हैं.