भेलूपुर जोन की चैतपुर सबजोन के अंतर्गत आने वाला हबीबपुरा वार्ड वाराणसी नगर
निगम द्वारा संचालित वार्ड है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.311 वर्ग किलोमीटर के
दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के
अनुसार लगभग 17-20,000 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख
मोहल्लों में कामायनी नगर कॉलोनी, महामंडल नगर कॉलोनी, लाजपत नगर कॉलोनी,
पिशाचमोचन लेबर कॉलोनी, हबीबपुरा इत्यादि सम्मिलित हैं. साथ ही यहां मलिन बस्ती के
रूप में पितृकुंड सम्मिलित हैं.
इस वार्ड की सबसे प्रमुख विशेषता पिशाचमोचन कुंड है, जहां प्रत्येक वर्ष
पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग श्राद्ध एवं तर्पण के लिए देश भर से आते हैं. यहां
पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से बृजराज कुंवर श्रीवास्तव जी कार्यरत हैं,
जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं.
इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे
लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ
नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर
से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों,
एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में बनिता विश्राम विद्यालय,
आर्या महिला इंटर कॉलेज, श्री खेदन लाल इंटर कॉलेज, यूनिक अकादमी, प्राइमरी स्कूल
पिशाचमोचन इत्यादि उपलब्ध है. साथ ही पब्लिक स्थानों के तौर पर वार्ड में हथुआ
मार्किट, मालदहिया, लहुराबीर जैसे स्थान मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए
छेदीलाल पार्क पिशाचमोचन, लेबर कॉलोनी पार्क पिशाचमोचन एवं लाजपत नगर कॉलोनी पार्क
उपस्थित हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर बृजराज जी का कहना है कि उनके वार्ड में सीवर की काफी समस्या थी, किन्तु पार्षद चुने जाने के बाद से उन्होंने सीवर की 70-80 प्रतिशत समस्या समाप्त कर दी है. इसके अलावा वह वार्ड की स्वच्छता को लेकर भी काफी सक्रिय हैं तथा वार्ड में विकास कार्य निरंतर जारी है.