प्राचीन समय में
गुरुग्राम को राजकुमारों की शिक्षा का माना गया है. एक ऐसा स्थल जो कौरवों और पांडवो
के शिक्षक गुरु द्रौणाचार्य का गांव था. शायद यही वजह रही है कि आज भी कुछ लोग गुरुग्राम
को गुरु द्रौणाचार्य के निवास स्थान के नाम से जानते हैं. इसका प्राचीन नाम
गुरुग्राम था, जिसका अर्थ गुरु का
ग्राम यानि ऐसा स्थल जो गुरु के ग्राम के नाम से विख्यात हो. गुरुग्राम में अधिकतर
हिंदु आबादी का निवास स्थान है. तेजी से विकसित होते गुरुग्राम में कुछ वर्ष पूर्व
खाली जमीनें पड़ी हुई थी और यहां के निवासी खेती के माध्यम से अपना जीवनयापन करते
थे.
पूरे विश्व में मिलेनियम सिटी
के रूप में प्रसिद्ध गुडगाँव सूचना प्रौद्योगिकी व काफी मशहूर कंपनियों के केंद्र
के रूप में जाना जाता है. यहां पर काफी संख्या में विदेशी कंपनियों और बड़ी-बड़ी
देशी कंपनियों के ऑफिस व कार्यालय स्थित हैं. यदि आज से कुछ वर्ष पहले की बात करें
तो वर्तमान गुरुग्राम का चेहरा अब पूरी तरह बदल चुका हैं. आज यहां ऊंची-ऊंची
इमारतें व बड़ी-बड़ी सोसाइटी बन चुकी है.
तो चलिए बात करते हैं
गुरुग्राम के वार्ड 8 का... घनी आबादी वाले इस वार्ड में लगभग 70,000 की आबादी का रहवास है. वार्ड-8 में स्थानीय पार्षद के रूप में दिनेश सैनी कार्य कर रहे हैं. मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में दयानन्द कॉलोनी, अमानपुरा, अशोकपुरी, वेस्ट राजीव नगर, बिस्वाबड़ा. इसके
अतिरिक्त महावीरपुर, संजय कॉलोनी, सेक्टर-12, ईस्ट राजीव नगर जैसे गांव शामिल हैं. पार्षद के अनुसार
गांव का ज्यादा इलाका अब क्षेत्र में नही रहा. जिसका कारण क्षेत्र के अधिकतर भाग
का शहर में तब्दील होना है. यदि वार्ड की आबादी की बात की जाए तो वार्ड में
पढ़ी-लिखी आबादी का भी रहवास है और कुछ नौकरीपेशा व व्यवसाय वाले भी क्षेत्र में हैं.
यदि बात की जाए वार्ड की शिक्षा व्यवस्था की तो वार्ड में एक सरकारी स्कूल है, परन्तु उनकी स्थिति अच्छी नही है. पार्षद दिनेश सैनी का मानना है कि यदि सरकारी स्कूल नगर निगम के अधीन हो जाएं तो उनकी स्थिति में सुधार आ सकता है. क्षेत्र में दो सरकारी स्कूल हैं, उनमें 2 शिफ्ट लगती हैं, सुबह लड़कियों की और दोपहर लडकों की. साथ ही क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल भी हैं.
यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में प्राइवेट हॉस्पिटल ज्यादा हैं, सब बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं. सरकारी अस्पताल भी है. परन्तु उसकी मरम्मत का कार्य अभी चल रहा है, जिससे वहां की स्थिति अच्छी हो सके.
यदि वार्ड में मौलिक सुविधाओं की बात की जाए तो क्षेत्र में बैंक, एटीएम, सरकारी बसों की सुविधा के साथ-साथ बाज़ार भी मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में काफी प्रसिद्ध शीतला माता का मंदिर है, जहां दूर-दूर से श्रद्दालुगण आते हैं, यहां नवरात्रि के दौरान अच्छी भीड़ देखने को मिलती है.
यदि वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाए तो दिनेश सैनी के अनुसार क्षेत्र में स्वच्छता का काफी अभाव है, जिसका कारण किराए पर रह रहें लोगों की लापरवाही का होना है. पार्षद का मानना है कि क्षेत्र में सफाई हो जाने के बाद भी लोग कूड़ा इधर-उधर फेंकते रहते है.