वार्ड 55, गुज्जैनी कॉलोनी वार्ड कानपुर का एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां लगभग सभी प्रकार के वर्ग समुदाय के लोग निवास करते हैं. तकरीबन 20-25,000 वाले इस वार्ड में क्षेत्र के विकास कार्यों की बागड़ोर संभाल रहे श्री अनिल वर्मा वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. इस वार्ड के अंतर्गत ब्लॉक सी, ई, एफ, आई, जी, एच, जे, और के जैसे इलाके सम्मिलित हैं.
यदि गुज्जैनी कॉलोनी वार्ड में जनसुविधाओं की बात की जाए, तो शिक्षा व्यवस्था के लिहाज से इस वार्ड में बेहतर विद्यालय हैं. जिनमें नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों के साथ साथ प्राइवेट स्कूल जैसे जे.एस. इंटर कॉलेज मौजूद हैं, जो स्थानीय छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा का विकल्प हैं.
जनसुविधा के तौर पर गुज्जैनी सब्जी मंडी वार्ड की सबसे लोकप्रिय मार्केट में से है. जहां जनता की मौलिक सुविधाओं से संबंधित हर सामान उपलब्ध होता है. गुज्जैनी पार्क व ए ब्लॉक स्थित रामलीला पार्क लोगों के टहलने के लिए अच्छे विकल्प के तौर पर वार्ड में मौजूद है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वार्ड में चंद्रा हॉस्पिटल्स व मां विन्ध्येश्वरी हॉस्पिटल इत्यादि उपस्थित हैं.
मिश्रित आबादी होने की वजह से वार्ड में आमजन की जीविका का स्त्रोत भी मिश्रित ही है, देखा जाए तो यहां की आबादी में नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग, मजदूर वर्ग आदि सम्मिलित है. वहीं क्षेत्र में धार्मिक एकीकरण को दर्शाते बहुत से मंदिर भी मौजूद हैं, जिनमें स्यामा माई मंदिर, बढ़ गंगेश्वर मंदिर इत्यादि प्रमुख रूप से आते हैं.
गुज्जैनी वार्ड मौलिक सुविधाओं के लिहाज से एक औसत वार्ड कहा जा सकता है, परन्तु अभी भी क्षेत्र में पेयजल और सीवर से जुड़े काफी मुद्दें हैं, जिन पर विकास कार्य होने की आवश्यकता बनी हुई है. पार्षद के रूप में गुजैनी वार्ड में कार्य कर रहे अनिल वर्मा पार्क के सौन्दर्यकरण व नालों की समस्या को अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्या मानते हैं. जिस पर वह कार्य भी कर रहें हैं. इसके अतिरिक्त उनके क्षेत्र में कुछ सड़कों का कार्य भी अधूरा है. जिस पर अनवरत रूप से कार्य चल रहा है. क्योंकि उनका मानना है कि सड़कों की बदतर हालत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सभी मुद्दों पर वर्तमान पार्षद कार्य करने के लिए प्रयासरत हैं.