कोतवाली जोन एवं सबजोन के अंतर्गत आने वाला दारानगर वार्ड वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14,298 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में प्रकाश, नवापुरा, बड़ा गणेश, राजापुरा इत्यादि सम्मिलित हैं. साथ ही वार्ड में काफी सारे मंदिर भी मौजूद हैं.
यहां पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी से मनोज यादव जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. यह वार्ड बहुत अधिक विस्तृत नहीं है और यहां जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, बैंकों, एटीएम, मंदिरों, मस्जिदों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में सेंट जोसेफ स्कूल, प्राइमरी पाठशाला इत्यादि की सुविधा है. साथ ही यहां कुछ प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाए तो यहां सीवर व सड़कों की समस्याएं ज्यादा है. परन्तु उन समस्याओं पर अनवरत रूप से कार्य किया जा रहा है. स्थानीय पार्षद द्वारा सभी मुद्दों पर अपने स्तर से कार्य किया जा रहा है. जिससे सभी समस्याओं को दूर किया जा सके.