भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी मानी जाने वाली वाराणसी नगरी को दो
पवित्र नदियों यानि वरुणा और असी का संगम कहा जाता है, अथार्त वह स्थान जहां ये
दोनों नदियां आकर मिलती हों “वाराणसी” के नाम से जाना गया. इसी पावन वरुणा नदी के
किनारे बसा है दनियालपुर वार्ड. वाराणसी की वरुणापार जोन के सारनाथ मंडल के
अंतर्गत आने वाला दनियालपुर वार्ड वाराणसी नगर
निगम वेस्ट मैनेजमेंट के आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 3.5 वर्ग किलोमीटर के दायरे
में फैला हुआ है.
मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 16,000 के
आस पास जनसंख्या का निवास है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में
अशोक नगर ब्लॉक ए, बी, गज़ब नगर, महावीर नगर, दनियालपुर, सोना तालाब, विजय विहार,
पुलखाना इत्यादि आते हैं. साथ ही यहां दनियालपुर और पुलखाना के अंतर्गत कुछ मलिन
बस्ती क्षेत्र भी शामिल है.
वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित इस वार्ड में पार्षद के तौर पर समाजवादी
पार्टी से श्री दूधनाथ राजभर कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में
स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले
हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे
व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें
सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, प्राइवेट क्लिनिक्स,
बैंकों, एटीएम, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में प्राइमरी स्कूल दनियालपुर,
नवोदय पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, मदरसा बैतूल, आइडियल स्कूल इत्यादि उपलब्ध
है. साथ ही यहां व्यवसायिक इलाके के तौर पर पुरानापुल मुख्य मार्केट मौजूद है. इस
वार्ड में कुछ पुराने मंदिर भी उपस्थित हैं, जिनमें हनुमान मंदिर दनियालपुर,
कोइलाहा बाबा, श्री गणेश मलिहावीर बाबा आदि धार्मिक स्थल मौजूद हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो हाल ही में वरुणा
नदी में आई बाढ़ के चलते इस वार्ड के किनारे से सटे इलाके जलमग्न हो गए हैं, तो
वहीँ बीती गर्मियों में पेयजल
भी यहां की मुख्य समस्या बनी रही. जिसके चलते इलाके के दनियालपुर, सोनातालाब,
पुरानापुल, गजब नगर आदि मोहल्लों में बदहाली छाई रही और आम जनता ने इसके लिए जलकल
के अधिकारियों से जवाबदेही मांगी.