आदमपुर जोन एवं सबजोन के
अंतर्गत आने वाला छितनपुरा वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.097 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली
जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 12,309 की आबादी का
निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में आलमपुरा, छितनपुरा
खलिया, हसनपुरा, नरकटिया गढ़ी, बकारा बहादुर रोड़ इत्यादि सम्मिलित हैं. एकता नगर एरिया, छितनपुरा रोड़ मार्केट यहां कमर्शियल क्षेत्र के तौर पर
जाना जाता है तथा नरकटिया गढ़ी यहां मलिन बस्ती के रूप में मौजूद इलाका हैं.
यहां पार्षद के तौर पर कांग्रेस पार्टी से रेशमा परवीन कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिश्रित हैं, अथार्त यहां दुकानदार, व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता इत्यादि लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी रहवास है.

जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों,
बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा
सुविधा के रूप में प्राइमरी स्कूल खोजित कुआं, छितनपुरा मदरसा और हर्ष कोचिंग
सेंटर जैसे स्कूल व प्राइवेट कोचिंग सेंटर मौजूद है. इसके साथ ही वार्ड में सरकारी
स्कूलों की संख्या न के बराबर है. साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में मार्केट
भी मौजूद हैं.
इसके अतिरिक्त वार्ड में काफी प्राचीन ओमकारेश्वर मंदिर भी स्थित है, जो श्रद्धालुओं के मध्य काफी लोकप्रिय है. विशेषतः सावन के माह में इस मंदिर में शिव भक्तों का मेला लगा रहता है. इस पवित्र माह में दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं.

tag on profile.


