हिंदुग्रंथानुसार
सम्पूर्ण पृथ्वी पर भगवान ब्रह्मा जी ने प्रयागराज को ही यज्ञ के लिए चुना था. इसी
वजह से यह स्थल तीर्थों में सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है. परन्तु यहां मुस्लिम
शासक अकबर का शासन होने पर प्रयागराज का नाम बदलकर इलाहाबाद में परिवर्तित कर दिया
गया और इसे अल्लाह का शहर कहा जाने लगा. जिसे वर्तमान समय में योगी सरकार द्वारा पुनः
इसके प्राचीन नाम प्रयागराज के नाम में परिवर्तित कर दिया गया है.
तो आज बात करते है, पावन स्थली प्रयागराज के चक भटाई वार्ड की, जो वर्तमान में प्रयागराज नगर निगम का हिस्सा है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में लगभग 20-25,000 की आबादी है और यहां मतदाताओं की संख्या 17,000 है. इस क्षेत्र में मिलीजुली आबादी का निवास है और सभी के जीविकार्जन का साधन भी मिश्रित है.
चक भटाई वार्ड में स्थानीय पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से नीलम यादव कार्य कर रही हैं. साथ ही क्षेत्रीय विकास कार्यों में अपना योगदान दे रही हैं.
वार्ड में यदि शिक्षा सुविधा की बात की जाए तो यहां काफी बेहतर स्कूल कॉलेज हैं. जिनमें शैल शिक्षा निकेतन स्कूल, प्राइमरी स्कूल, पी.सी.एस कॉलेज, डिग्री कॉलेज, कान्वेंट स्कूल इत्यादि शामिल हैं. इनके साथ-साथ प्ले-वे की भी सुविधा वार्ड में है, तो यह कहा जा सकता है कि अन्य वार्डों की अपेक्षा यह वार्ड शिक्षा के क्षेत्र काफी बेहतर है.
वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई दो प्राइमरी हेल्थ सेंटर हैं. राजकीय होमोपेथी सेंटर भी है. एक सपना हॉस्पिटल भी है. कुल मिलाकर चिकित्सकीय सुविधा वार्ड में बेहतर कही जा सकती है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में खरीदारी के लिए अच्छे बाज़ार के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से काफी सारे मंदिर भी मौजूद हैं, जिनमें शनि मंदिर जैसे मंदिर शामिल है, साथ ही वार्ड में सबसे भव्य स्तर पर रामलीला का मंचन भी होता है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
पार्षद के अनुसार यदि
वार्ड की प्रमुख समस्याओं पर गौर किया जाए उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य
समस्या सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होना है. जिस कारण क्षेत्र में उचित रूप से
सफाई नही हो पाती.
References:
http://allahabadmc.gov.in/documentslist/Mohalla-ward-list.pdf