वार्ड 87, बिनगवां कानपुर जिले की अकबरपुर लोकसभा व महाराजपुर विधानसभा
क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला एक वार्ड है, जो कानपुर नगर निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस
वार्ड का विस्तार मुख्यत: बिनगवां, टिकापुरवा, पहाडपुर, बकतौरी पुरवा, खादेपुर पुर (आंशिक
भाग), जरौली गांव, टिकला बली का
पुरवा तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात की
जाये तो यह वार्ड उत्तर में हाई टेंशन लाइन हमीरपुर रोड से हरदेव नगर चौराहे तक
तथा जरौली कालोनी फेस-1 एवं फेस-2 तक, दक्षिण में पांडू
नदी एवं नगर निगम की सीमा तक, पूर्व में हमीरपुर
रोड़ का आंशिक भाग तथा एवं पश्चिम में पांडू नदी तक फैला हुआ है. वर्तमान में वार्ड
के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन श्रीमती मेनका सिंह सेंगर कर रही हैं,
जो कि भाजपा पार्टी से बिनगवां वार्ड 87
की पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी -
तकरीबन 40 हजार की आबादी
वाले इस वार्ड में 5 गांव शामिल हैं – बिनगवां, टिकापुरवा, बहर्पुर, बकतौरी पुरवा, अर्रागांव आदि यहां के देहाती इलाके हैं. जनगणना 2011 के
अनुसार यह वार्ड समान्यत: मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही प्रकार की आबादी का निवास है. इस क्षेत्र में व्यापारियों,
नौकरीपेशा के साथ
किसान लोगों का भी रहवास है. साथ ही इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर
पर छोटी-छोटी दुकानों की भी मौजूदगी है.
शैक्षिक सुविधाएं –
बिनगवां क्षेत्र में 3 सरकारी
विद्यालय उपस्थित हैं, जिनमें एक
प्राइमरी स्कूल भी शामिल हैं. बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए इस वार्ड में 3 डिग्री
कॉलेजों की सुविधा भी उपलब्ध है. महर्षि विद्या मंदिर, योहे पब्लिक स्कूल के साथ साथ यहां दयानंद इंटर कॉलेज,
के.डी.के.एल इंटर कॉलेज इत्यादि महाविद्यालय भी मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि बिनगवां वार्ड में
स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां एक भी सरकारी अस्पताल मौजूद
नहीं है, जिसके माध्यम से जरुरतमंदों को सामान्य चिकित्सा एवं मुफ्त दवाइयां
उपलब्ध कराई जा सके. स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से आधुनिक सुविधायुक्त एवं
आपातकालीन अस्पतालों का इस वार्ड में काफी अभाव है, जिस कारण जनता को 8 से 10 किलोमीटर की दूरी
तय करके वार्ड के नजदीकी सरकारी अस्पतालों में जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त यहां
पर 15 से 16 प्राइवेट नर्सिंग होम मौजूद हैं, जो आरंभिक चिकित्सा के लिहाज से
सुविधाजनक हैं.
अन्य जनसुविधाएं –
बिनगवां में दैनिक
आवश्यकताओं के लिए छोटी-छोटी दुकानें मौजूद हैं, जहां पर सुविधा के अनुसार खरीददारी
की जा सकती है, इसके अतिरिक्त
स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां अभी अटल पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो अभी पूर्ण नहीं हुआ.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
बिनगवां वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था न होना यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं, साथ ही सड़कों और नालों की अव्यवस्था होने के चलते बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जो विकास कार्यों के मार्ग में एक बड़ी बाधा है. इन सभी समस्याओं को दूर कर वार्ड में स्थानीय सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा अनवरत रूप से जारी है.