वार्ड 65, भारतेंदु हरीशचन्द्र लखनऊ जिले के अंतर्गत आने
वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से रुपाली गुप्ता जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 78 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारों से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो सेक्टर-ए, बी, ई, सीतापुर रोड योजना, बेलीगारद, पलटन छावनी व कटरा, सेक्टर-जे अलीगंज, सेक्टर-आई अलीगंज, सेक्टर-ओ व उस्मान एन्क्लेव ये सभी इलाके भारतेंदु हरीशचन्द्र वार्ड के
अंतर्गत शामिल हैं.
भारतेंदु हरीशचन्द्र की
सीमाएं उत्तर रिंग रोड तक, दक्षिण में सेक्टर क्यू चौराहा व
अलीगंज सेक्टर आई व सेक्टर जे को पृथक करने वाले मार्ग तक, पूर्व में बेलीगारद रोड तक तथा पश्चिम में
रेलवे लाइन तक फैली हुई हैं.
भारतेंदु हरीशचन्द्र वार्ड
में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें अलीगंज
मोंटेसरी स्कूल, न्यू वे सीनियर सेकंडरी स्कूल
इत्यादि मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री
कॉलेज भी मौजूद है. जिसमें महात्मा बुद्ध मेमोरियल इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल
हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व
नर्सिंग होम भी मौजूद हैं. जिनमें फोर्ड हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल जैसे अस्पताल शामिल हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में प्रियदर्शनी कॉलोनी पार्क, कृपा पार्क व फिश मार्केट, लखनऊ मंडी जैसी मार्केट भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में प्राचीन हनुमान मंदिर, आर्य
समाज मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार उनके
वार्ड में सबसे प्रमुख समस्या सड़कों की है, जो इस समय जर्जर हालत में
हैं. साथ ही क्षेत्र में बिजली की भी उचित व्यवस्था नहीं होना भी एक बड़ी समस्या
है.