भेलूपुर जोन के अंतर्गत आने वाले भदैनी वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.750 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिश्रित आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 9257 की आबादी का आवास है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख डूमराव बाग कॉलोनी, लेन न.10,14,12 तथा वी.डी.ए कॉलोनी इत्यादि सम्मिलित है. साथ ही अस्सी चौराहा से अस्सी घाट, अस्सी चौराहा से भदैनी तथा रविन्द्रपुरी रोड़ तक का इलाका कमर्शियल में आता है.
यहां पार्षद के तौर पर मीनू शर्मा कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं और उनके पति गोविन्द शर्मा यहां पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनके साथ खड़े हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, अथार्त यहां छोटे-छोटे व्यापारी वर्ग, लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता तथा व्यापार में संलग्न लोगों का भी निवास स्थान है.
वार्ड में प्रसिद्ध स्थानों में अस्सी घाट और तुलसी घाट इत्यादि सम्मिलित हैं. ऐसा माना जाता है कि अस्सी घाट काशी के प्रमुख घाटों में शामिल है. दुनिया भर में लोकप्रिय इस घाट में स्थित मंदिरों के दर्शन करने देश-विदेश से लोग आते हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में आदर्श विद्यालय, दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्राइमरी कन्या विद्यालय, प्राइमरी स्कूल के साथ-साथ कुछ कॉलेज भी मौजूद हैं.
इसके साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में मार्केट भी मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए विभिन्न घाटों के साथ-साथ डूमराव पार्क भी वार्ड में स्थित हैं.
यदि वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाये तो पार्षद पति गोविंद शर्मा के अनुसार उनके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. जिसे वह केवल अपने वार्ड की ही नही अपितु पूरे वाराणसी की समस्या मानते हैं. घनी आबादी होने के कारण क्षेत्र में लोगों पेयजल की उचित प्रकार आपूर्ति नही हो पाती. इस मुद्दे को लेकर उनका संघर्ष जारी है.