भेलूपुर जोन के नगवा
सबजोन के अंतर्गत आने बज़रडीहा वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.38 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली
जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18,421 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में शिवरत्न
पुर रोड़, मां शारदा नगर कॉलोनी, भरतपुरम कॉलोनी, देव अपार्टमेंट,
हनुमान नगर, लक्ष्मणपुर, शिवरतन
मौहल्ला, नूर नगर, शिवराज नगर कॉलोनी इत्यादि सम्मिलित तथा
हरिजन बस्ती तेलियाना यहां मलिन बस्ती के रूप में मौजूद हैं.
यहां पार्षद के तौर पर
श्याम आसरे मौर्य कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास
कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, अथार्त
यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर
उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में
संलग्न लोगों का भी निवास स्थान है. साथ ही यहां
नौकरीपेशा लोगों का भी निवास स्थान है, जिनमें सरकारी व
प्राइवेट नौकरी वाले दोनों ही वर्गों के लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में संत शाइन नोबल स्कूल, मदरसा आशा, प्राथमिक विद्यालय जोलहा, सुमन पब्लिक स्कूल, दिल्ली चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के साथ-साथ कुछ कॉलेज भी मौजूद हैं.