वार्ड 51, बर्रा कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कांग्रेस से नीतू मिश्रा जी कार्यरत हैं और उनके पति संजीव मिश्रा जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में सहयोग दे रहें हैं. वार्ड में लगभग 50,000 आबादी का रहवास है.

वार्ड में कानपुर का सबसे प्रसिद्ध वैष्णों देवी मंदिर भी स्थित है, जहां नवरात्रि के पावन पर्व पर काफी विशाल मेला लगता है. यह विशाल मेला भी क्षेत्र के कई लोगों की जीविका का भी साधन है. मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लोगों का आवास है, जहां कुछ क्षेत्रों में व्यवसायी व नौकरीपेशा लोग हैं, तो कुछ इलाकों में दुकानदारी कर गुजर-बसर करने वाली जनसंख्या भी है.

बर्रा वार्ड में कुछ प्राथमिक विद्यालय है, जिनमें से कुछ की स्थिति बेहद ख़राब है और कुछ बेहतर है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कुछ प्राइवेट व प्राइमरी स्कूल उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. साथ ही वार्ड में आंगनवादी केंद्र भी मौजूद है. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में एक भी सरकारी अस्पताल की सुविधा नहीं हैं, इसके अलावा वार्ड में 2 प्राइवेट अस्पताल मौजूद है.

वार्ड के प्रमुख समस्याओं की बात करें तो बर्रा वार्ड में जलभराव की समस्या से स्थानीय जन बेहद परेशान है. यह समस्या बरसात के समय और भी विकट हो जाती है. इसके अतिरिक्त पेयजल की भी समस्या भी वार्ड में काफी है. जिसके लिए स्थानीय पार्षद प्रयासरत हैं.

tag on profile.


