आदमपुर जोन की जैतपुरा
सबजोन के अंतर्गत आने वाला बंधू कच्चीबाग वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 0.101 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली
जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14,825 की आबादी का निवासस्थान है.
महिला आरक्षित सीट होने के चलते यहां पार्षद के तौर पर दरक्सा कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इसी के साथ ज़माल अंसारी क्षेत्रीय विकास कार्यों में उनका सहयोग कर रहे हैं. वह इस वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, अथार्त यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों,
बैंकों, एटीएम, पार्कों, मस्जिदों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां
शिक्षा सुविधा के रूप में मकबूल इस्लामिया हुसैनिया व जामिया अरबिया जिया उल्लुम
इत्यादि स्कूल मौजूद हैं. साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर पर वार्ड में मार्केट भी
मौजूद हैं और आम जन के भ्रमण के लिए कुछ पार्क भी वार्ड में उपस्थित हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाए तो स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सीवर से संबंधित है. जिस पर अभी तक भी कोई कार्यवाही नही की गई है. इससे पूर्व 21 दिनों तक सीवर का गन्दा पानी सड़कों व गलियों में जमा होता रहा. जिसके चलते क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी और गंदे पानी को निकलने का रास्ता न होने की वजह से पानी का जमाव एक ही जगह हो जाता है जो क्षेत्र में कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहा है. इससे पूर्व क्षेत्र में सड़कें भी जर्जर हालत में थी, जिन्हें जमाल अंसारी ने अपने प्रयासों से ठीक कराया. उनके विकास कार्य अभी भी जारी हैं.