कोतवाली जोन एवं सबजोन के अंतर्गत आने वाला बलुआबिर वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से 3.0 वर्ग किलोमीटर के दायरे में विस्तृत है. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14660 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में अम्बुआ मंडी, चिक्वान टोला, शाहीद, जूली गढ़ी, चंदुपुरा इत्यादि सम्मिलित हैं. फर्स्ट स्टेट फील्ड रोड़ यहां कमर्शियल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है तथा दुल्ली गढ़ी हरिजन बस्ती यहां मलिन बस्ती के रूप में मौजूद इलाके हैं.
यहां पार्षद के तौर पर कांग्रेस पार्टी से तुफैल अंसारी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं, यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों,
बैंकों, एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा
सुविधा के रूप में क्षेत्र में स्कूलों की संख्या ज्यादा नही है. वार्ड में हैप्पी
मॉडल स्कूल नाम से एक प्राइवेट विद्यालय है. जिसमें कुछ बच्चे पढ़ने जाते है. इसके
अतिरिक्त वार्ड से सटा हुआ सरकारी विद्यालय है, जो अधिकतर
छात्र-छात्राओं के लिए विकल्प के रूप में मौजूद है. साथ ही पब्लिक यूटिलिटी के तौर
पर वार्ड में मार्केट भी मौजूद हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात की जाए तो क्षेत्र में सड़कों व सीवर की काफी समस्या है. जिसके लिए पार्षद द्वारा प्रयास जारी है.