“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है”, का नारा बुलंद करने वाले स्वाधीनता के पुजारी बाल गंगाधर तिलक एक वीर क्रांतिकारी के साथ साथ एक कुशल राजनेता, प्रखर दार्शनिक और विद्वान थे. आज भी हम भारतीयों के हृदय में उनके प्रति अटूट सम्मान और आदर है. बाल गंगाधर तिलक का समस्त जीवन एक ऐसे संघर्ष की कहानी है, जिसने भारत में एक नए स्वतंत्र युग का निर्माण करने की गाथा लिख दी. इसी वीर क्रांतिकारी को आदर देने के लिए उनके नाम पर अयोध्या के वार्ड 35 को बाल गंगाधर तिलक वार्ड का नाम दिया गया है.
सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी सामंजस्य की मिसाल कायम करता यह वार्ड आज भी गंगा-जमुनी तहजीब का प्रदर्शन करता है, जहां दिवाली की जगमगाहट और ईद की रौनक दोनों की झलक दिखाई देती है. बाल गंगाधर तिलक वार्ड...जो वर्ष 2017 से पहले फैजाबाद जिले के अंतर्गत आता था, लेकिन योगी सरकार के प्रदेश में आने के बाद फैजाबाद और अयोध्या नगर पालिका को जोड़कर अयोध्या नगर निगम का निर्माण किया गया, जिसमें तकरीबन तीन लाख की आबादी वाले 50 वार्ड को 60 नए वार्ड में विभाजित का दिया गया. इस तरह कभी फैजाबाद नगर पालिका के 29 वार्ड में से एक बाल गंगाधर तिलक वार्ड भी अयोध्या नगर निगम का हिस्सा बन गया.
जुड़वाँ शहर अयोध्या और फैजाबाद की नगर पालिका बोर्ड को समाप्त कर प्रदेश सरकार ने अयोध्या नगर निगम की स्थापना करते हुए यहाँ बनाये गए नए वार्ड का नामकरण क्रांतिकारियों, ऐतिहासिक व्यक्तियों एवं धार्मिक-सांस्कृतिक स्थानों के नाम पर किया है. इसी तर्ज पर भारतीय स्वाधीनता के संघर्ष में अग्रणी रहे क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक के नाम पर अयोध्या के वार्ड 35 का नामकरण किया गया. इस वार्ड में स्थानीय विकास की जिम्मेदारी का वहन बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद नौशाद कर रहे हैं, जो वर्ष 2017 से इस वार्ड में पार्षद रहते हुए क्षेत्रीय विकास का दायित्त्व निभा रहे हैं.
मिली जुली जनसंख्या वाले इस इलाके में स्थानीय पार्षद के अनुसार लगभग 5000 की आबादी है. आने वाले प्रमुख मोहल्लों में रिकाबगंज, कंधारी बाज़ार, डमली कतार, लाजपत नगर कॉलोनी आदि आते हैं. शिक्षा व्यवस्था के तौर पर इस वार्ड में सरकारी विद्यालय नहीं है, किन्तु कुछ प्राथमिक और प्राइवेट स्कूल अधिक हैं, जैसे न्यू वेव एकेडमी स्कूल. वार्ड के पास ही राजकीय आईटीआई भी मौजूद है, जो कौशल शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाये तो वार्ड में कुछ छोटे छोटे क्लिनिक तो हैं, किंतु कोई भी बड़ा सरकारी या प्राइवेट अस्पताल नहीं है.
इसके साथ ही यहां पब्लिक यूटिलिटी में जलकल कार्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम का ऑफिस भी उपस्थित है. वार्ड में स्थित मंदिर और मस्जिदों में यहां मस्जिद नूरी, मदीना मस्जिद, प्राचीन शिव मंदिर, श्री अनंतेश्वर महादेव मंदिर के साथ साथ गुरुद्वारा की भी मौजूदगी होना यहां सभी धर्मों के परस्पर एकजुटता से रहने की विशिष्टता दर्शाता है.
बात यदि वार्ड की प्रमुख समस्याओं के बारे में की जाये तो स्थानीय पार्षद मो.नौशाद अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर कहते हैं कि क्षेत्र में सड़कों व नालियों की समस्या अधिक है, जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में नालों की स्थिति सुव्यवस्थित न होने से बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा वार्ड की सड़कें भी काफी बदहाल स्थिति में हैं.
References:
1. http://nagarnigamayodhya.in/pages/hi/topmenu-hi/hi-about-us/hi-ward-mohallas