स्थलों में सबसे बड़ा
तीर्थ प्रयागराज को माना गया है, जिसे मुस्लिम शासक अकबर द्वारा इलाहाबाद कहा जाता
रहा है. उनके अनुसार यह शहर अल्लाह का शहर है. इसीलिए इसे इलाहाबाद के नाम से जाना
जाता रहा है. परन्तु हिंदुग्रंथानुसार सम्पूर्ण पृथ्वी पर भगवान ब्रह्मा जी ने
प्रयागराज को ही यज्ञ के लिए चुना था. इसीलिए इसे हिंदु धर्म में भी पूजनीय स्थल
माना गया है.
काफी समय से इस स्थल के
नाम को परिवर्तित करने के प्रयास हो रहे थे. वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा इसे इसके प्राचीन नाम प्रयागराज के नाम में परिवर्तित कर दिया गया है.
तो आज रुख करते हैं, पवित्र स्थल प्रयागराज के बक्शी खुर्द वार्ड का, जो वर्तमान में प्रयागराज नगर निगम का हिस्सा है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड में लगभग 18-20,000 की आबादी है और यहां मतदाताओं की संख्या 12,000 है. इतनी कम आबादी वाले इस क्षेत्र में मिलीजुली आबादी का निवास है.
बक्शी खुर्द वार्ड में स्थानीय पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी से रंजीव कुमार कार्य कर रहे हैं और क्षेत्रीय विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इस क्षेत्र में अधिकतर ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम व निषाद समुदाय का रहवास है.
वार्ड में यदि शिक्षा सुविधा की बात की जाए तो यहां प्राथमिक स्कूल, कॉलेज व माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ आंगनवाड़ी की भी सुविधा है, तो यह कहा जा सकता है कि वार्ड में शिक्षा का स्तर अच्छा है.
वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा के लिए दो स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र है, जहां से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा व दवाइयां उपलब्ध हो जाती है. साथ ही छोटे-छोटे क्लीनिक भी वार्ड में उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड से सटा हुआ सरकारी हॉस्पिटल है, जो चिकित्सा के लिहाज से बेहतर विकल्प है.
पार्षद के अनुसार यदि
वार्ड की प्रमुख समस्याओं पर गौर किया जाए तो उनके अनुसार क्षेत्र में समस्याओं का
समाधान साथ-साथ होता रहता है. जहां सडकों की स्थिति अच्छी नही है, वहां पर सड़क निर्माण कार्य कराया जाता है. वार्ड में ऐसी कोई समस्या नही है, जिससे आमजन को जूझना पड़ता हो.
References:
http://allahabadmc.gov.in/documentslist/Mohalla-ward-list.pdf