भेलूपुर जोन सबजोन के अंतर्गत आने वाला बागहाडा वार्ड वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित वार्ड है. मिश्रित आबादी वाले इस वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14,025 की आबादी का निवासस्थान है. इस वार्ड में आने वाले प्रमुख मोहल्लों में केदार घाट से केदार मंदिर, साईं बाबा लेन, गौरी गंज चौराहा, ब्रॉडवे होटल इत्यादि सम्मिलित हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात की जाए तो पिताम्बरपुर, बी.7 बागाहाडा, बी.8 बागाहाडा गंभीर, बी. 9 पीलखाना, बी.10 क्रीमकुंड, बी.11 अहाता रोहिला, बी.12 गौरीगंज ये इलाके बागहाडा वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. बागहाडा वार्ड का विस्तार भेलूपुर दुर्गाकुंड का पूर्वी भाग, गंगा नदी का पश्चिम भाग, ब्रॉडवे होटल अग्रवाल रेडियो मार्ग का उत्तरी भाग तथा भेलूपुर चौराहा से सोनारपुर रोड़ का दक्षिणी भाग तक फैला हुआ है.
यहां पार्षद के तौर पर राजेश जैसवाल कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017 से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास
कार्यों में संलग्न हैं. मिलीजुली आबादी होने के कारण यहां जीविका के साधन भी मिले
जुले हैं. यहां व्यापारी वर्ग,
छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में संलग्न लोगों के साथ साथ
नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है. जिनमें कुछ प्राइवेट नौकरी व कुछ सरकारी
नौकरियों में संलग्न हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं
के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, बैंकों, एटीएम, मंदिरों, मस्जिदों इत्यादि की भी
सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में केवल एक मदरसा की सुविधा है. इसके
अतिरिक्त वार्ड में सरकारी स्कूल की कोई सुविधा नही है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं
को वार्ड से कुछ किलोमीटर दूर स्कूल में जाना पड़ता है. इसके साथ ही वार्ड में आमजन
के भ्रमण के लिए कुछ पार्क भी मौजूद है.
यहां केदार मंदिर, हरीश चन्द्र घाट और केदार घाट जैसी लोकप्रिय स्थान भी है. जो आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय है. केदार घाट में स्थित मंदिर के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते है.