वार्ड 106, अयोध्यादास लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से मुसव्विर अली जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 67 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या ज्यादा है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो रूपपुर खदरा, दीनदयाल नगर, मक्कागंज, मदेयगंज, सीतापुर रोड़, कर्बला, मेहंदीगंज, लोनी कटरा व बाबू का पुरवा ये सभी इलाके अयोध्यादास वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
अयोध्यादास वार्ड की सीमाएं
उत्तर में दीनदयाल रोड़ तक, दक्षिण में गोमती नदी तक, पूर्व में सीतापुर
रोड़ तक तथा पश्चिम में बंधा रोड़ तक फैली हुई हैं.
अयोध्यादास वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें राजकुमार एकेडेमी व नवयुग
पब्लिक विद्यालय जैसे स्कूल शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस
वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर
कॉलेज व स्वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य
सुविधाओं की बात की जाए तो वार्ड में ग्लोब सिटी अस्पताल व सुषमा अस्पताल जैसे कुछ
प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर गोपाल जी पार्क, कोठारी बंधु पार्क जैसे पार्क व चारमीनार बाज़ार जैसे बाज़ार भी
मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के
लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से
वार्ड में माँ शीतला देवी मंदिर, दुर्गा माता मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में
मौजूद हैं.