वार्ड 51, अयोध्यादास द्वितीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने
वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कुमकुम राजपूत जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 22-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 83 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो खदरा आंशिक, रुपपुर खदरा - 4 व 5, रूपपुर खदरा सेक्टर-3 (आंशिक),
लोनी कटरा, से-डी पार्क व्यू अपार्टमेन्ट सीतापुर रोड़, त्रिवेणीनगर-3, शिवलोक कॉलोनी, अलीनगर, आजाद नगर ये सभी इलाके अयोध्यादास
वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. अयोध्यादास वार्ड
की सीमाएं उत्तर में बंधा रोड़ तक,
दक्षिण में दीनदयाल नगर
तक, पूर्व में 60 फिटा रोड़ तक तथा पश्चिम में 52 इस्माइलगंज प्रथम सेक्टर-9,10, इंसाफ नगर, पानी गांव, एहसान नगर, पटेल नगर, लोहिया विहार, रघुराज नगर, राजीव नगर, राजवीर नगर, हरिहर नगर, अवध विहार तक फैली हुई हैं.
अयोध्यादास द्वितीय वार्ड
में कुछ संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की
बात की जाए तो इस वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. स्वास्थ्य सुविधाओं के
दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व तेलीबाग मार्केट व कुम्हार मंडी जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद
हैं.
पार्षद जी के अनुसार वह
वार्ड की प्रमुख समस्या यानि जलभराव की समस्या को वार्ड से समाप्त करना चाहती हैं, जिसके लिए वे निरंतर कार्य कर रही हैं. इसके अतिरिक्त वह जनता को साफ़ पेयजल
उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयासरत हैं.