मोक्षदायिनी अयोध्या नगरी पौराणिक समय में कौशल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी और आज भी प्रभु श्री राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को हिन्दुओं की प्रमुख तीर्थस्थली एवं सप्तपुरियों में से एक माना जाता है. सरयू नदी के दक्षिणी तट पर बसी अयोध्या एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है. इस जनपद का नगरीय क्षेत्र अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत समाहित है. प्राचीन समय में साकेत, कौशल देश अथवा कौशलपुरी के नाम से जानी जाने वाली अयोध्या को प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में देखा जाता है और यह हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है.
तो आइये बात करते हैं अयोध्या
नगरी के वार्ड, अवधपुरी वार्ड की...जो
वर्ष 2017 से पहले फैजाबाद जिले के
अंतर्गत आता था, परन्तु योगी सरकार के
प्रदेश में आने के बाद फैजाबाद और अयोध्या नगर पालिका को जोड़कर अयोध्या नगर निगम
का निर्माण किया गया, जिसमें तकरीबन
तीन लाख की आबादी वाले 50 वार्ड को 60 नए वार्ड में विभाजित कर दिया गया. इस तरह कभी
फैजाबाद नगर परिषद् के 29 वार्ड में से एक अवधपुरी वार्ड भी अयोध्या नगर निगम का हिस्सा बन गया.
लगभग 5000 की आबादी वाले अवधपुरी वार्ड में स्थानीय पार्षद अशोका द्विवेदी के अनुसार वर्ष 2017 में मतदाताओं की संख्या 10,000 थी. मिश्रित जनाबादी वाले इस इलाके में अवधपुरी कॉलोनी, महताब बाग, जालपा कॉलोनी, आई.टी.आई शामिल हैं. यदि बात की जाए, यहाँ कि शिक्षा व्यवस्था की तो वार्ड में प्राइमरी विद्यालय की भी सुविधा है और ही यहां 2-3 प्राइवेट स्कूल भी हैं. यहाँ के प्रमुख विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय, स्कॉलर विज़न जैसे स्कूल इत्यादि हैं, जो छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा का विकल्प हैं.
परिवहन सुविधा के रूप में
वार्डवासियों के लिए बस स्टैंड भी है जो आवागमन के लिए बेहतर विकल्प है. इसके साथ
ही वार्ड में काफी लोकप्रिय मार्केट प्लेस हैं और यहाँ मंदिरों की भी काफी संख्या
है. यहाँ के जाने माने मंदिरों में दुर्गा मंदिर, जालपा मंदिर इत्यादि आते हैं. स्वास्थ्य सुविधा के रूप में छोटे
मोटे प्राइवेट क्लीनिकों के साथ यहां मेडिकल स्टोर भी हैं. परन्तु सरकारी
अस्पतालों की व्यवस्था वार्ड में नही है.
बात की जाए यदि वार्ड की प्रमुख समस्याओं की तो स्थानीय समस्याओं में पार्षद अशोका द्विवेदी के अनुसार नगर निगम पृथक होने के बाद से ही यह वार्ड विकसित हो रहा है और यहां की मौजूदा कॉलोनियों का अब सही से विस्तार हो रहा है. जिसके चलते यहां गलियों और सड़कों के निर्माण लगातार हो रहा है.
References:
1. http://nagarnigamayodhya.in/pages/hi/topmenu-hi/hi-about-us/hi-ward-mohallas