वार्ड 56, अनवरगंज कानपुर जिले का एक अल्प विकसित भूभाग है, जो कानपुर नगर निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है.
इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: अनवरगंज (आंशिक भाग) चक संख्या 78, बांसमंडी चक संख्या 90 (आंशिक भाग), हीरामनपुरवा चक संख्या 79
एवं चक संख्या 92 (आंशिक भाग) तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात
की जाये तो यह वार्ड उत्तर में सादिक शाह मजार तिराहे से चमड़ा मंडी फूलवाली गली
होते हुए मूलगंज चौराहे तक, दक्षिण में बांसमंडी चौराहे से डिप्टी पड़ाव चौराहा
(कालपी रोड), पूर्व में चक 78
व 79 मूलगंज चौराहे से बांसमंडी चौराहे (लाटूश रोड) एवं पश्चिम में डिप्टी पड़ाव
चौराहे से (चक 89, 91) बांसमंडी पुलिस चौकी
व सादिक शाह मजार तिराहे तक फैला हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की
जिम्मेदारी का निर्वहन कांग्रेस से नूर आलम कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से अनवरगंज वार्ड से पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी -
तकरीबन 17 हजार की आबादी
वाले अनवरगंज वार्ड में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 10,000 है. जनगणना 2011 के अनुसार यह वार्ड सामान्यत: गरीब तबके के लोगों का क्षेत्र
है, जहां साक्षरता दर कम है. इस क्षेत्र में लेबर, दिहाड़ी मजदूर, व छोटी-छोटी दुकानों पर
कार्य करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.
शैक्षिक सुविधाएं
–
अनवरगंज वार्ड में पांच
सरकारी विद्यालय छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के विकल्प के तौर पर
मौजूद हैं. साथ ही यहां काफी संख्या में प्राइवेट स्कूल भी हैं, जो बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए जाने जाते हैं.
स्वास्थ्य
सुविधाएं –
स्वास्थ्य संबंधी
सुविधाओं के लिहाज से अनवरगंज वार्ड में उपलब्ध सभी सरकारी अस्पताल उचित व्यवस्था
न होने के कारण बंद है. इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स भी
हैं, जो आरंभिक इलाज के लिए उचित हैं. इसके अतिरिक्त रेवा हेल्थ
अस्पताल, नार्थ सेंट्रल रेलवे हेल्थ सेंटर, रीवा अस्पताल आदि वार्ड में
मौजूद हैं, जो जनता के लिए अच्छी चिकित्सकीय सुविधाओं का बेहतर
माध्यम हैं.
अन्य जनसुविधाएं -
अनवरगंज क्षेत्र में काफी
संख्या में दुकानें जनता की सुलभता के लिए मौजूद है. जो वार्ड में जरूरत की
वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसके अतिरिक्त वार्ड में
स्थित गाँधी पार्क और रामलीला ग्राउंड पार्क जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए बेहतर
विकल्प में से एक हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
क्षेत्रवासियों के अनुसार वार्ड में स्वच्छता पर ध्यान न देना इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से हैं. क्षेत्र में बेहद गंदगी रहती है. लोग उचित प्रकार से कूड़ा नहीं डालते, जिसके कारण जनता गंदगी में रहने को विवश है. साथ ही वार्ड में कई सड़कों की भी स्थिति ख़राब है. इन प्रकार की समस्याओं को दूर कर वार्ड में सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा अनवरत रूप से किया जा रहा है.