वार्ड 1, अंबेडकर नगर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों
में से एक है, जहां पार्षद की
भूमिका में समाजवादी पार्टी से राशिद अहमद जी क्षेत्रीय विकास हेतु कार्यरत हैं.
लखनऊ के वार्डों में शामिल अंबेडकर नगर वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का निवास है.
जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की
आबादी लगभग 45,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 75 फीसदी के करीब है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से विद्यालय, डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें डॉ. बी.आर.
अंबेडकर विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि शामिल है. जो बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए
वार्ड में मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में
काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल मौजूद है. साथ ही यहां बैंकों, एटीएम, मार्केट्स, पार्क इत्यादि की
सुविधाएं भी मौजूद हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की बात
की जाए तो आरती नगर, हरचन्दपुर, गढ़ी कनौरा, अम्बेडकर नगर, प्रेमवती नगर, इण्ड्रस्ट्रीयल नगर, एन.ई.आर. रेलवे कालोनी, गुलजार नगर, गर्वमेन्ट प्रेस, मिल रोड (दक्षिणी पट्टी एक भाग) ये सभी इलाके अंबेडकर नगर वार्ड के अंतर्गत शामिल
हैं.