वार्ड 109, अलीगंज लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक
मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से पृथ्वी गुप्ता जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 20-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 67 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की संख्या अधिक है. साथ ही क्षेत्र
में नौकरीपेशा लोग भी निवास करते हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो शेखपुरा, भिन्डिया टोला, फतेहपुर, ततारपुर, बनारसी टोला, चंद्गंज, चंद्रलोक कॉलोनी, रविन्द्र गार्डन
ये सभी इलाके अलीगंज वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
अलीगंज वार्ड की सीमाएं उत्तर
में राजकीय शीतगृह से एल.डी.ए स्टेडियम, संगम चौराहा
होते हुए पी.एंड.टी कॉलोनी जाने वाले मार्ग तक, दक्षिण में रेलवे कॉलोनी तक,
पूर्व में कुर्सी रोड़ तक, पश्चिम में डिवाइडर रोड़ तक फैली हुई हैं.
अलीगंज वार्ड में कुछ
संख्या में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें अलीगंज मोंटेसरी
विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय जैसे स्कूल शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की
जाए तो इस वार्ड में बहुत से कॉलेज भी मौजूद है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण
से वार्ड में तनिषा हॉस्पिटल व इंदु हॉस्पिटल जैसे कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व
नर्सिंग होम भी मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में प्रियदर्शनी कॉलोनी व महाराणा प्रताप पार्क जैसे पार्क व सेक्टर क्यू
मार्केट जैसे कुछ बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के
टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित
करने के उद्देश्य से वार्ड में प्राचीन हनुमान मंदिर व दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर
जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.
पार्षद जी के अनुसार अलीगंज
वार्ड विकसित सोसाइटी क्षेत्र में आता है, यहां पुराने पड़े बहुत से
पार्कों का सौन्दर्यकरण, सड़कों एव नालियों का निर्माण कार्य इत्यादि भी
पार्षद जी द्वारा कराए गए. साथ ही अमृत योजना के तहत वार्ड में नालों की समस्या पर
भी कार्य जारी है.