वाराणसी की आदमपुर ज़ोन स्थित जैतपुरा सबजोन का हिस्सा आगगंज वार्ड एक मिश्रित
जनाबादी वाला इलाका है. वाराणसी नगर निगम द्वारा संचालित इस वार्ड में मतदाताओं की
संख्या तकरीबन 10,000 है और वर्ष 2011 की जनसंख्या गणना के अनुसार यहां की कुल
आबादी लगभग 12,000 है. यहां काली मंदिर के साथ लगा क्षेत्र मलिन बस्ती के रूप में
जाना जाता है.
स्थानीय पार्षद के रूप में यहां कांग्रेस पार्टी से नूरजहाँ परवीन जी कार्यरत
हैं और उनके पति बिलाल अंसारी जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वर्ष 2017 से यहां
जनविकास के क्रम हेतु प्रयासरत हैं. इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं,
यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है.
वस्तुतः यह वार्ड वाराणसी के अल्पविकसित वार्डों में से एक
माना जाता हैं, जहां बहुत सी मौलिक सुविधाओं जैसे बड़े विद्यालयों, अच्छे
अस्पतालों, मार्केट एरिया, पार्क एरिया इत्यादि का अभाव है, जिसके चलते स्थानीय
निवासियों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वार्ड से सटे अन्य स्थानों का आश्रय
लेना पड़ता है.
यदि वार्ड में समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद बिलाल जी के अनुसार उनके क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य करना चाहते हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य गलियों व सड़कों की बदतर हालत की है. उनके अनुसार क्षेत्र में 4 इंच की सीवर लाइन डाली हुई है, जो की 40-45 वर्ष पुरानी है. बढ़ती आबादी के साथ आज नई सीवर लाइन डालना समय की मांग है. जिस पर कार्य होना बेहद जरूरी है.