दरभंगा विधानसभा की जानकारी
दरभंगा जिले के अंतर्गत
शामिल दरभंगा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के अनुसार
दरभंगा नगर निगम; दरभंगा सामुदायिक विकास खंड के कबीर चक, कांसी, रानीपुर, सारा महामद, शिशो पूर्व, शिशो पश्चिम, बासुदोपुर, साहबजापुर ग्राम पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. वर्ष 2015 में
सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के संजय सरावगी ने इस विधानसभा सीट पर राजद
पार्टी से प्रत्यशी ओम प्रकाश खेरिया को हराकर सफलता प्राप्त की थी.
tag on profile.


