नाम : सीमा पाहुजा
पद : पार्षद (निर्दलीय), वार्ड-15, गुरुग्राम, हरियाणा
नवप्रवर्तक कोड : 71184316
परिचय
सीमा पाहुजा गुरुग्राम वार्ड-15 से निगम पार्षद हैं तथा वह विगत 8 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा गुरुग्राम में ही हुई है. वह एक शिक्षित परिवार से संबंध रखती हैं तथा उन्होंने बी.ए व बी.एड तक शिक्षा प्राप्त की है.
राजनीतिक जीवन
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण सीमा पाहुजा का रुझान भी राजनीतिक क्षेत्र में ही रहा है, उनके पति पवन पहुजा भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं और धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी लेते हैं. उनके इसी स्वभाव से प्रभावित हो स्थानीय लोगों ने उन्हें राजनीति में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया परन्तु महिला आरक्षित सीट होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी की चुनाव में भागीदारी कराई, जिसमें सीमा पहुजा ने सफलता प्राप्त की.पार्षद पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
सामाजिक अगुवाई
सीमा पहुजा ने अपने पति
से प्रेरित होकर राजनीति में प्रवेश किया. इसके अतिरिक्त वह आमजन की सहायता करने व
उनके हित के लिए बहुत से कार्य करती रहती हैं. उनका मानना है कि एक समाज सेविका के
रूप में वह लोगों के लिए सरकारी स्तर पर कार्य नहीं कर सकती क्योंकि समाज सेवा की
अपनी सीमाएं होती हैं. इसलिए उन्होंने समाज सेवा की भावना के साथ राजनीति में कदम
रखा.
क्षेत्रीय समस्याएं
सीमा पहुजा के अनुसार इससे
पूर्व उनके क्षेत्र में सड़कों, गलियों, पेयजल इत्यादि से जुड़ी बहुत सी मूलभूत समस्याएं थी,
परन्तु अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिकतर कार्य कर
दिए हैं और शेष कार्यों पर भी धीरे-धीरे उनके माध्यम से गति प्रदान हो रही है.
परन्तु उनका कहना है कि क्षेत्र में अभी भी कुछ प्रमुख मुद्दें हैं, जिन पर वह कार्य करना चाहती हैं. जिनमें सबसे प्रमुख जलभराव की समस्या है, जो उनके मुताबिक सिर्फ वार्ड की ही नही अपितु पूरे गुरुग्राम की समस्या है. इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व प्रदूषण की समस्या से भी लोग परेशान हैं.
साथ ही स्थानीय निवासियों
का कहना है कि पुराने गुरुग्राम में भी मेट्रो की सुविधा होनी चाहिए. जिससे लोगों
को अवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके. वहीं क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था भी बहुत
खराब है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जिनसे क्षेत्र में कई बीमारियां फैलती हैं.
प्रमुख विकास कार्य
पिछले कार्यकालों से अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही सीमा पाहुजा के अनुसार उन्होंने वार्ड में पेयजल की समस्या को दूर कराया. साथ ही उन्होंने पार्कों का सौन्दर्यकरण कराया उनमें ओपन जिम की सुविधा करायी. इसके अतिरिक्त उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक क्लब बनवाया और लाइब्रेरी भी बनवाई. इसके अलावा बैडमिंटन कोर्ट बनवाया. उनके क्षेत्र की सभी सड़कें बनी हुई हैं. साथ ही एक इंडोर स्टेडियम के प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
सीमा पाहुजा के अनुसार देश का सबसे अहम मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा है. इतने प्रयासों व जागरूकता के बाद भी सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही और यह हालात तब है जब महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस मुद्दें पर गंभीरता से ध्यान देते हुए सरकार को कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है.