वार्ड 4, ग्वालटोली कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. जिसमें पूर्व पार्षद के तौर पर ओमप्रकाश वाल्मीकि कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन लक्ष्मी कोरी कर रही हैं, जो कि वर्ष 2017 से ग्वालटोली वार्ड 4 से पार्षद हैं एवं स्थानीय विकास कार्यों में अपना सहयोग दे रही हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 24,000 की आबादी का रहवास है.
मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में लगभग 3500 के करीब वाल्मीकि समाज के लोग रहते हैं. वार्ड में जीविका का प्रमुख आधार फुटकर व्यापार, दुकानदार, कुटीर उद्योग व कुछ लोग नगर निगम में कार्यरत हैं.
यदि क्षेत्र के इतिहास की
बात की जाए तो पहले यहां दूध का कारोबार हुआ करता था. इसके पश्चात नगर निगम ने
यहां वार्ड बनाकर इसे धीरे धीरे विकसित किया. धीरे-धीरे क्षेत्र में मलिन बस्ती
बनाकर लोग रहने लगे और दूध का व्यापार पूर्णतया बंद हो गया.
ग्वालटोली वार्ड में वैसे
तो प्राइवेट व सरकारी दोनों ही तरह के विद्यालय मौजूद हैं, परन्तु उनमें प्राय: सुविधाओं का अभाव ही रहता है. यदि
स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में 50
वर्ष पुराना एक अस्पताल था, जिसे निगम के
उचित रख-रखाव के अभाव में बंद कर दिया गया. इस समय वार्ड में एक भी सरकारी अस्पताल
मौजूद नही है. जिसके चलते वार्ड की जनता को चिकित्सकीय सुविधा के लिए दूसरे वार्ड
में उर्सला अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है.
पूर्व पार्षद ओमप्रकाश जी का कहना है कि उनके वार्ड से कानपुर नगर का एक बड़ा नाला जुड़ा हुआ है, जिसके कारण वार्ड में गंदगी व प्रदूषण फैलता है. इसके लिए अपने कार्यकाल में उन्होंने काफी प्रयास किया परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गयी. इसके अलावा वार्ड में सीवरेज की समस्या के कारण जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. इसके अतिरिक्त वर्तमान में वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों का होना जारी है.